ऐसी होती है भारत की बेटियां, मौका मिलने पर भी यूक्रेन से वापस नहीं आई, बोली- मैं जिंदा रहूं या ना रहूं..

रूस के हमले से यूक्रेन में इस समय तबाही मची हुई है। वहाँ भारत के भी कई स्टूडेंट्स फंसे हुए हैं। ऐसे में भारत सरकार वहाँ से अपने वतन के स्टूडेंट्स को बाहर निकालने का अभियान चला रही है। स्टूडेंट्स का एक ग्रुप तो अपने देश सुरक्षित लौट भी आया है।

लेकिन यूक्रेन में फंसी हरियाणा की एक बेटी ने वापस आने का अवसर मिलने पर भी आने से इनकार कर दिया। उसके वहाँ रुकने की वजह जब लोगों को पता चली तो सभी यही बोले कि हमे अपनी भारत की बेटी पर नाज है। दरअसल नेहा नाम की ये लड़की हरियाणा से यूक्रेन की राजधानी कीवी मेडिकल की पढ़ाई करने गई थी।



कीवी में नेहा को कोई हॉस्टल नहीं मिला तो वह एक इंजीनियर के मकान में किराए से रहने लगी। इस दौरान वह मकान मालिक के बच्चे से काफी घुल मिल गई। अब युद्ध की स्थिति में उसका मकान मालिक यूक्रेन की सेना में शामिल होकर देश की रक्षा करने चला गया। ऐसे में नेहा ने उससे वादा किया कि वह घर पर उसकी बीवी और तीन बच्चों की देखरेख करेगी।

नेहा की मां ने बेटी को भारत वापस लाने की पूरी कोशिश की, लेकिन नेहा ने भी बोल दिया कि “मैं जिंदा रहूं या ना रहूं, लेकिन मैं इन बच्चों और इनकी मां को इस हालत में नहीं छोडूंगी।” सूत्रों की माने तो नेहा इस समय एक बंकर में मकान मालिक के बीवी और बच्चों के साथ छिपी हुई है।



नेहा ने अपने दोस्तों को बताया कि मुझे बम धमाकों की आवाज आ रही है, लेकिन अभी हम सब सुरक्षित हैं। 17 वर्षीय नेहा के पिता भी आर्मी में थे, लेकिन कुछ सालों पहले उनका निधन हो गया।