हरमन प्रीत कौर ने अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत में ख़ासा नाम कमाया है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथं कौर ने आईपीएल के पहले ही मैच में धाकड़ पारी खेली. कौर लंबे छक्के जड़ने के लिए जानी जाती है.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और खब्बू बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर का जन्म 8 मार्च साल 1989 में पंजाब के मोगा में हुआ था. इनके पिता का नाम हरमंदर सिंह भुल्लर और माता का नाम सतविंदर सिंह है.
हरमन प्रीत कौर के पिता एक अच्छे वॉलीबॉल और बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं. हरमनप्रीत कौर की छोटी बहन हेमजीत सिंह मोगा के गुरुनानक कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं. हरमनप्रीत कौर की
बहन ने अंग्रेजी में स्नाताक्कोतर (एमए) किया है.

हरमनप्रीत कौर क्रिकेट से तब जुडी जब उनका दाख़िला ज्ञान ज्योति स्कूल अकादमी में हुआ. हरमनप्रीत कौर का स्कूल इनके घर से 30 किलोमीटर की दूरी पर था.

पर ये शुरूआती दौर में कमलदीश सिंह से क्रिकेट की बारीकियां सीखने लगीं. साल 2014 में हरमन मुंबई आ गयीं. जहाँ पर इनकी नौकरी भारतीय रेल के अंतर्गत थी. हरमनप्रीत कौर क्रिकेट में वीरेंदर सहवाग से प्रभावित हैं.

हरमनप्रीत कौर ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने वाली खिलाड़ी हैं। (ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम का इतिहास) 2019 में भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली भारत की पहली क्रिकेटर बन चुकी हैं।