हेमा से की शादी में आखिरी मौके पर पहुंचे थे धर्मेन्द्र, किया था कुछ ऐसा कि शादी में हो गया बवाल

बॉलीवुड में कब कौन किसके साथ है और कब कौन किसके साथ नहीं है, इस बात का अंदाजा कोई भी ज्योतिष नहीं लगा सकता. आज जिस कलाकार के अफेयर आप किसी के साथ सुन रहे हैं, हो सकता है कि अब अगले दिन उसी कलाकार को किसी और के साथ मस्ती करते हुए देख लिया जाए और फिर कयासों का बाजार गर्म हो जाए.



यह बॉलीवुड में नया नहीं है कि रणबीर कपूर कभी कैटरीना कैफ के साथ, कभी दीपिका पादुकोण के साथ, तो कभी आलिया भट्ट के साथ नजर आते हैं. यह सिलसिला बहुत पुराना है और पुरानी अभिनेत्रियों के साथ भी यह कई बार हो चुका है. आज हम बॉलीवुड के कुछ पुरानी जोड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो अपने जमाने की सुपरहिट जोड़ी थी. सबको लगा था कि इन दोनों की शादी हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ऐन मौके पर किसी और के साथ शादी की खबरों ने लोगों चौंका दिया.



जी हां, हम बात कर रहे हैं जानी मानी अभिनेत्री हेमा मालिनी और मशहूर अभिनेता जितेंद्र की. हेमा की प्रेम कहानी की शायद आपको पता हो कि हेमा मालिनी और जितेंद्र की शादी होने वाली थी. हेमा मालिनी को जितेंद्र के अलावा संजीव कपूर भी काफी अच्छे लगते थे. ये सभी कलाकार शोले फिल्म में साथ काम कर चुके हैं. जितेंद्र की शादी होने वाली थी. काफी बातें चल रही थी और अक्सर समाचार पत्रों की सुर्खियों में उन दोनों से जुड़ी कोई ना कोई खबर आती रहती थी.



चेन्नई में दोनों की शादी की तैयारियां हो चुकी थी कि इसी बीच धर्मेंद्र ने एंट्री मार दी. कहा जाता है कि जब जितेंद्र और हेमा मालिनी की शादी हो रही थी, तब जितेंद्र की वर्तमान पत्नी शोभा को यह बिल्कुल पसंद नहीं था. दोनों की शादी चेन्नई में होने वाली थी और धर्मेंद्र को हेमा मालिनी बहुत पसंद थी. तब धर्मेंद्र ने बहुत बढ़िया खेल खेला. वह शोभा को साथ लेकर जितेंद्र की शादी में पहुँच गए. शादी में पहुंचते ही शोभा ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद जितेंद्र और हेमा की शादी नहीं हो सकी.



इसके बाद धर्मेन्द्र ने हेमा से शादी करने की तैयारी शुरू कर दी. हालांकि धर्मेंद्र की शादी में भी अड़चने आई. धर्मेंद्र की पत्नी ने शादी का विरोध कर दिया. इसलिए धर्मेंद्र ने इस्लाम कुबूल कर लिया था ताकि वह हेमा से शादी कर सके. आपको बता दें शादी के वक़्त धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे और उनके चार बच्चे भी थे.



धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की पहली मुलाकात 1970 में आई फिल्म “तुम हसीन मैं जवान” के साथ हुई थी. इसके बाद धर्मेंद्र हेमा मालिनी के दीवाने हो गए थे. वह प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि आज भी बेमिसाल है और धर्मेंद्र आज भी हेमा का ख्याल रखते हैं. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी 30 से अधिक फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. शोले फिल्म उन दोनों के अभिनय का यादगार हिस्सा है.