आखिर क्यों हीना खान ने छोड़ दिया अपना फेवरेट शो “ये रिश्ता क्या कहलाता है”

टेलीविजन पर आने वाले लोकप्रिय शो “यह रिश्ता क्या कहलाता है” ने लोगों का सालों तक दिल जीता है. घरेलू पारिवारिक मेलोड्रामा और लाजवाब कहानी के क्राफ्ट लिए इस धारावाहिक ने दशकों तक लोगों के दिलों पर राज किया है. इस धारावाहिक की सबसे लोकप्रिय अदाकारा हिना खान को कौन नहीं जानता. हिना खान टीवी एक्ट्रेस की सबसे खूबसूरत कलाकरों में शुमार है और अपने दम पर किसी भी शो को हिट कराने की क्षमता रखती है.



“ये रिश्ता क्या कहलाता है” टीवी सीरियल से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली हिना खान अब फिल्मों में भी काम कर रही हैं और अब शो को अलविदा कह दिया है. इसके पहले हीना खान ने बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था. ऐसा उन्होंने अपने इमेज को बदलने के लिए किया है. ऐसा कहा जाता है कि जब वह पारिवारिक शो में काम कर रही थी तो उनकी इमेज एक संस्कारी बहू की तरह थी और उससे बाहर नहीं निकल पा रही थी. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में हिना खान ने “ये रिश्ता क्या कहलाता है” शो को छोड़ने की अपनी असली वजह बताई, जिसको लोग जानना चाहते हैं. आइये जानते है कि क्या है आखिर वह वजह.



टीवी शो के दौरान हीना एक निश्चित किरदार में सिमट कर बंधती चली जा रही थी. जिस शो से वह इतनी बड़ी स्टार बन गयी, उस शो को छोड़ने में उनके ज़रा सा भी मलाल नहीं हुआ. टीवी जगत के सबसे लोकप्रिय शो को उन्होंने अपने करियर के लिए छोड़ दिया. हिना खान ने बताया कि 8 साल काम करने के बाद जब मैंने “ये रिश्ता क्या कहलाता है” छोड़ा तो उस समय मेरे मन में कोई दुःख नही था. मैंने कभी नहीं सोचा था कि शो छोड़ने से मेरी इमेज बदल जाएगी. मैं यह किसी को नहीं दिखाना चाहती थी कि मैं असलियत में कैसी हूं? मेरी रियल पर्सनैलिटी क्या है?”



उस इंटरव्यू के द्वारा हिना खान ने आगे बताया कि “शो में काम करते-करते बहुत थक गई थी. इसके साथ ही बिग बॉस 11 में भी उन्हें जाना था और फिर बिग बॉस के बाद उनमें बड़ा बदलाव आया. बिग बॉस में उन्हें एहसास हुआ कि उनके बदले हुए रूप को भी लोग इतना ही पसंद कर रहे हैं, जितना ये रिश्ता क्या कहलाता है की बहू को कर रहे थे. तब उन्होंने यह तय किया कि यही सही मौका है, एक बंधे हुए पारंपरिक किरदार से निकलकर अपने अभिनय में विभिन्नता लाने का.



इसलिए उन्होंने सही मौके और सही समय को देखते हुए शो को अलविदा कह दिया. हीना खान अब बॉलीवुड की फिल्में भी कर रही हैं. इसके अलावा उनकी वेबसीरीज भी काफी धमाल मचा चुकी है. हिना खान को अब भी लोग इतना ही पसंद कर रहे हैं और उनके काम की तारीफ की जा रही है.