शानदार सिंगर निकला सड़क पर रहने वाला बुजुर्ग, गाया ऐसा गाना लोग हो गए दीवाने, देखें Video

प्रतिभा एक ऐसी चीज है जिसे चाहकर भी छिपाया नहीं जा सकता है। यदि किसी शख्स में एक खास टेलेंट है तो वह आज नहीं तो कल बाहर आ ही जाता है। बस हमे उस टेलेंट को एक सही दिशा दिखाने की जरूरत होती है। भारत में भी गली गली में आपको हुनरमंद लोग देखने को मिल जाएंगे। अब इस सोशल मीडिया के जमाने में इन टेलेंटेड लोगों का हुनर दुनिया के सामने भी आ रहा है।

बीते कुछ समय में हमने कई ऐसे मामले देखें जहां सोशल मीडिया की पॉवर ने हुनरमंद लोगों को रातोंरात स्टार बना दिया। इस बीच सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग शख्स का सिंगिंग टेलेंट बड़ा वायरल हो रहा है। इस वायलर वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे एक बेसहारा बुजुर्ग बैठ है। वह बड़ी ही सुरीली आवाज में गाना गा रहा है। इस दौरान उसकी ताल और सूर गजब के होते हैं।



यह बुजुर्ग शख्स अपनी गायिकी से लोगों का दिल जीत रहा है। लोग उसका गाना सुन मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। हर कोई उनके इस हुनर की तारीफ कर रहा है। दिलचस्प बात ये है कि शख्स गाने के साथ साथ अच्छे से म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट भी बजाता है। वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों का कहना है कि किसी को इस बुजुर्ग के टेलेंट को फिल्मों तक पहुंचाना चाहिए। इससे उसकी लाइफ सुधर जाएगी।

देखें वीडियो