भीख मांगने वाली लड़की बनी रोल मॉडल, अपने दम पर पलटी किस्मत, आज कर रही ऐसा काम

कहते हैं यदि आप गरीब पैदा होते हैं तो उसमें आपकी कोई गलती नहीं होती। लेकिन अगर आप गरीब ही मर जाते हैं तो इसमें सिर्फ और सिर्फ आपकी ही गलती है। आपको कई ऐसे उदाहरण देखने को मिल जाएंगे जहां एक गरीब शख्स अपनी मेहनत के दम पर अमीर बन गया। उसने खुद अपनी किस्मत पलटी। अब पटना की रहने वाली ज्योति को ही देख लीजिए।



ज्योति जब बच्ची थी तो पटना स्टेशन पर भीख मांगने वाले एक दंपति को मिली थी। उन्होंने ज्योति को अपनी बच्ची मानकर पालना शुरू कर दिया। ज्योति भी उनके साथ स्टेशन पर भीख मांगने लगी। उसने कचरा बीनने का काम भी किया। इस बीच ज्योति को पालने वाली मां की मौत हो गई। ऐसे में उसे जिला प्रशासन रैंबो राजवंशी नगर रख दिया।



ज्योति जब कुछ बड़ी और समझदार हुई तो उसने पढ़ाई-लिखाई कर अच्छे नंबर से मैट्रिक पास कर ली। इस दौरान उसकी रुचि कला में भी बनी। उसने उपेंद्र महारथी संस्थान में मधुबनी पेंटिंग का प्रशिक्षण लिया। वह इसी में करियर बनाने का सोच रही थी कि उसकी लगन और मेहनत को देख एक कंपनी ने उन्हें कैफेटेरिया चलाने का काम दे दिया।



आज ज्योति 19 साल की है और अपने दम पर खर्चा चला अच्छी लाइफ जी रही है। वह किराए के मकान में रहती है और फ्यूचर में मार्केटिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती है। वह अपनी आगे की पढ़ाई भी कर रही है। दिन में वह कैफे संभालती है और रात में पढ़ाई करती है। ज्योति आज कई महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी है। उन्होंने दुनिया को दिखा दिया कि यदि मन में हौसला हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है।