UPSC एग्जाम क्रैक कर IAS अधिकारी बनना इतना आसान नहीं है। लोग सालों पढ़ाई और कोचिंग करते हैं लेकिन फिर भी फेल हो जाते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स से मिलने जा रहे हैं जो पहले कुली हुआ करता था और उसने बिना कोचिंग लगाए फ्री WiFi से ऑनलाइन पढ़ाई कर UPSC क्लियर कर ली। आज यह शख्स हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा है।
इनसे मिलिए, ये है केरल के मुन्नार के रहने वाले श्रीनाथ। वह घर में अकेले कमाने वाले हैं। रोजी रोटी के लिए कभी रेलवे स्टेशन पर कुली का काम किया करते थे। वे अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते बेटी की पढ़ाई डिस्टर्ब नहीं करना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने UPSC परीक्षा पास करने की सोची।

श्रीनाथ के पास कोचिंग लगाने के पैसे नहीं थे। इसलिए उन्होंने रेलवे के फ्री WiFi की मदद ली। वह मोबाईल पर घंटों ऑनलाइन लेक्चर सुना करते थे। पहले उन्होंने केरल पब्लिक सर्विस कमीशन (KPSC) की परीक्षा पास की और फिर UPSC भी क्रैक कर ली।

श्रीनाथ आज एक आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने लोगों को बता दिया कि यदि आपके अंदर कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो आप कम संसाधनों में भी अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।
