इस तस्वीर ने इंटरनेट की पब्लिक को कंफ्यूज कर दिया है। क्योंकि भैया, इस फोटो में अगर आप सिर्फ 4 हाथी देख पा रहे हैं, तो आपको अपना नजरिया बढ़ाने की जरूरत है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर एक आईएफएस अधिकारी ने शेयर किया है। उन्होंने पब्लिक से पूछा कि इस फोटो में आपको कितने हाथी दिख रहे हैं। इसके बाद सैकड़ों लोगों ने कमेंट किए। कुछ ने कहा कि उन्हें 5 हाथी दिख रहे हैं, तो कुछ ने 7 कहा। वैसे आपको कितने नजर आ रहे हैं?
इस तस्वीर को भारतीय वन सेवा अधिकारी (IFS) सुशांता नंदा ने शेयर किया था। उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स से पूछा कि इस फोटो में कितने हाथी हैं? इस ट्वीट पर बहुत से लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। कुछ सही जवाब देने में कामयाब रहे, तो कुछ खोजते रहेकि आखिर हाथी कितने हैं। दरअसल, अधिकतर लोगों को इस फोटो में कुल 4 ही हाथी दिख रहे हैं। जरा आप बताइए कि इसमें कितने हाथी हैं?
ध्यान से देखो, 7 हाथी हैं फोटो में?
भले ही आपको यकीन ना हो, लेकिन यह सच है कि इस फोटो में 7 हाथी हैं। दरअसल, इस फोटो को ‘वाइल्डलेंस इको फाउंडेशन’ (@WildLense_India) द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया। उन्होंने बताया कि इस लम्हे को कैद करने के लिए लगभग 1400 तस्वीरें खींची गईं! फोटोग्राफर ने एक ऐसा फ्रेम बनाया कि सभी 7 हाथी प्यास बुझाते तस्वीर में आ गए। आप तो सातों हाथी देख पा रहे हैं?
यहां देखें वीडियो…
Few days back we have posted this image as 7in1 Frame, now watch carefully till the end how this is 7in1 frame. #Elephant Love. #wildlense.@susantananda3 @ParveenKaswan @SudhaRamenIFS @Saket_Badola https://t.co/rvdXnGohrT pic.twitter.com/sN7Y9ag4me
— WildLense® Eco Foundation 🇮🇳 (@WildLense_India) July 30, 2020
जब हाथी पानी पी रहे थे तो फोटोग्राफर ने ना सिर्फ उस लम्हे को कैप्चर किया, बल्कि उसका वीडियो भी फिल्माया। ऐसे में जब लोग फोटो में 7 हाथी नहीं खोज पाए, तो ‘वाइल्डलेंस इंडिया’ ने इस वीडियो को शेयर किया, जिससे यह साबित हो सके कि तस्वीर में 7 हाथी हैं। वो बात अलग है कि उन्हें देख पाना सबके बस की बात नहीं। क्योंकि फोटो को ऐसे खींचा गया है कि बाकी हाथी एक-दूसरे के पीछे छिप गए।