बॉलीवुड में बहुत कम ही ऐसे अभिनेता है, जो ढलती उम्र के बावजूद कमाल के फिटनेस को बरकारा रखते हैं. रिटायरमेंट की उम्र में भी उनका वर्क आउट और उनकी बॉडी देख कर अच्छे अच्छे यंग ब्लड को भी पसीना आ जाता. आज हम एक ही जबरदस्त फिटनेश के मालिक सुनील शेट्टी के बारे में बात करेंगे.
सुनील शेट्टी ने हाल ही में अपना 60वां जन्मदिन मनाया है. आम तौर पर भारत में 60 साल की उमर में लोग रिटायर हो जाते है, लेकिन सुनील को देख कर उन तमाम धारणाओं पर ब्रेक लग जाता है. मेहनत और लगन हो तो किसी भी उम्र में किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है. और यह बात सुनील शेट्टी ने साबित की है.


फिटनेस फ्रिक सुनील शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और अपने चाहने वालों से जुड़े रहने के लिए आये दिन वह अपनी स्टाइलिश लुक वाली तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं. उनकी तस्वीरों को देख कर यह अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल हो जाता है कि यह आदमी एक 60 साल का आदमी है. क्योंकि जैसी उनकी बॉडी है, वो 30 साल के यंग और स्ट्रोंग नौजवान को भी मात देते हैं.

आपको बता दें कि सुनील शेट्टी हिंदी फिल्म जगत के एक बहु चर्चित सुपरस्टार हैं और उन्होंने एक से बढ़कर एक किरदार किये है. एक्शन फिल्मों में बॉर्डर, गोपी किशन, दिलवाले और मोहरा जैसी यादगार फिल्मों में सुनील शेट्टी का क्रिदार भुलाए भुला जाता. तो वही बदलते जमाने के साथ सुनील ने कॉमेडी में जबरदस्त झंडे गाड़े हैं. हेराफेरी, फिर हेरा फेरी, हलचल और चुप-चुपके जैसी हास्य फिल्मों में भी उन्होंने अपनी अदाकारी का मशाला घोला है.


बहुत कम लोग ये जानते हैं कि जब 1992 में सुनील शेट्टी ने बलवान फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री मारी थी, तब उनकी उमर 31 साल थी. और फिर 2001 में आयी फिल्म धड़कन ने उन्हें बेस्ट विलन का फिल्म फेयर अवार्ड दिला दिया था. सुनील के डायलॉग आज भी लोग घरों, गलियों, मोहल्लों में उनके अंदाज में बोलने की कोशिश करते हैं. उनका डायलॉग “ऐ अंजलि, मैं तुम्हें भूल जाऊ ये हो नहीं सकता, तुम मुझे भूल जाओ ये मैं होने नही दूंगा”, और बॉर्डर का “ये धरती मेरी मां है.” आज भी युवाओं में एक जबरदस्त क्रेज रखता है.

फिलहाल सुनील शेट्टी के पास बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर तो नहीं है, लेकिन सुनील साउथ की फिल्मों को करने में काफी व्यस्त है. बहुत जल्द उनकी दो फ़िल्में बड़े पर्दों और OTT प्लेटफ़ॉर्म पर देखने को मिल सकती है. दक्षिण में भी सुनील का डोला और डायलॉग जमकर कहर मचा रहा है.

फिल्मों के अलावा सुनील शेट्टी का अपना करोड़ों का बिजनस हैं. सुनील एक लग्जरी लाइफ जीने वाले कलाकार है और कुछ भी करते हैं तो बड़े शौक से करते हैं. सुनील की बॉडी आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है. आज भी सुनील शेट्टी सुबह के 5 बजे जाग जाते हैं और फिर योगा और वर्कआउट करते हैं. तस्वीरों को देखकर साफ़ पता चलता है कि सुनील इस बॉडी को बरक़रार रखने के लिए कितनी मेहनत कर रहे हैं.
