खराब हैंडराइटिंग भी मोतियों जैसी सुंदर दिखेगी, बस लिखते समय आजमाएं ये ट्रिक्स

सुंदर हैंडराइटिंग (Handwriting) हर किसी को आकर्षित करती है। वहीं खराब हैंडराइटिंग से कई बार हमे शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है। स्टूडेंट्स के लिए सुंदर हैंडराइटिंग काफी अहमियत रखती है। ऐसे में आज हम आपको अपनी हैंडराइटिंग सुंदर बनाने की कुछ ट्रिक्स बताने जा रहे हैं।

1. लिखते समय आपका पोश्‍चर सही होना चाहिए। लेटकर या खड़े होकर न लिखे। कुर्सी-टेबल या स्टडी टेबल पर बैठकर लिखा सबसे बेस्ट होता है। वहीं लिखते समय पेन या पेंसिल ज्यादा जोर से न पकड़ें। पेपर पर ज्यादा प्रेशर डालकर भी न लिखें।



2. हैंड राइटिंग सुधारने के लिए अधिक स्पीड में लखना बंद कर दें। शुरुआत में धीरे और अक्षरों को जमाकर लिखें। धैर्य रखें। बाद में धीरे-धीरे स्पीड बढ़ा सकते हैं। लिखते समय सिर्फ पंजे को नहीं बल्कि पूरे हाथ (बाजू) को मूव करना चाहिए। इससे हाथ दर्द भी नहीं होता और हैंडराइटिंग भी सुधरती है।

3. दो शब्दों के बीच एक समान गैप रखें। इससे आपकी राइटिंग क्‍लीन और बराबर दिखेगी। प्रयास करें कि आप एक ही बार में सही लिख दें। इससे बार बार काटने या ओवरराइटिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। रोजाना दो पेज पेंसिल से लिखने का अभ्यास करें। वहीं रोज इंक पेन से लिखने की प्रैक्टिस भी
करें। इससे राइटिंग तेजी से सुधरेगी।



4. राइटिंग मोतियों जैसी बनानी है तो रोज रेत, चावल या अनाज के ढेर पर उंगलियों से लिखने की प्रेक्टिस करें। खासकर बच्चों को सुंदर लिखना सिखाने के लिए ये प्रेक्टिस जरूर करवानी चाहिए।