मोबाइल फोन आज सभी की जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं। लोग इसे अपने पास 24 घंटे रखते हैं। इसके जीतने फायदे हैं उतने नुकसान भी है। बीते कुछ सालों में कई ऐसी घटनाएं सामने आई है जब किसी के मोबाइल फोन में आग लग गई या वह फट गया। तो ऐसा आखिर क्यों होता है? चलिए जानते हैं।
इन गलतियों से फटता है मोबाइल
1. मोबाइल को कभी भी डायरेक्ट हीट वाली जगह पर नहीं रखना चाहिए। उसे ऐसी जगह रखने से बचे जहां का तापमान बहुत ज्यादा हो। अधिक गर्मी वाली जगह पर स्मार्टफोन की बैटरी आग पकड़ सकती है।
2. कई लोगों की आदत होती है कि वह रात को मोबाइल चार्ज पर लगा सो जाते हैं। ऐसे में मोबाइल जरूरत से अधिक चार्ज हो जाता है। कई बार शॉर्ट सर्किट होने का भी खतरा रहता है। इतनी देर चार्जर से कनेक्ट रहने की वजह से वह गर्म भी हो जाता है। ये सभी चीजें किसी हादसे को बुलावा दे सकती है। इसलिए दिन में अपनी आँखों के सामने ही इस चार्ज करें।
3. मोबाइल को बार-बार गिराना भी नहीं चाहिए। इससे बैटरी पर नेगेटिव असर पड़ता है। ऐसे में भविष्य में मोबाइल की बैटरी दिक्कत दे सकती है। इसमें कुछ भी गड़बड़ हो सकती है।
4. मोबाइल फोन वैसे तो मल्टीटास्क करने के लिए बना होता है। लेकिन इस पर जरूरत से अधिक लोड भी नहीं देना चाहिए। खासकर तब जब आपके मोबाइल का प्रोसेसर और रैम कमजोर या कम हो। मोबाइल को लगातार भी यूज नहीं करना चाहिए। इसे बीच-बीच में रेस्ट देना चाहिए। वरना ये आग पकड़ सकता है।
5.मोबाइल को चार्ज करने के लिए अपने स्मार्टफोन की कंपनी का ब्रांडेड चार्जर ही यूज करें। सस्ते या थर्ड पार्टी चार्जर से बैटरी जल्दी खराब होती है। ऐसे में बैटरी में आग लगने का खतरा बना रहता है। इसलिए इसका ध्यान रखें।