देश की सबसे कठिन परीक्षा सिविल सेवा की परीक्षाओं को कहा जाता है. इन परीक्षाओं को पास करने के बाद लोग जिलाधिकारी तक बनते और अपनी सेवायें देश को देते है. कई आईएस अधिकारी इस बात की मिशाल है कि उच्च पद पर पहुँचने के बाद भी उनके जीवन में कोई रोब या रूतबा नजर नही आता, जो उनसे मिलने वालों को असहज कर दें. हालांकी कई बार ऐसे में लोग उन्हें हलके में ले लेते हैं. इसलिए अधिकारीयों को जनता और पद के बीच एक छोटी से लाइन खींच कर रखनी पड़ती है.
आज हम आपको एक ऐसे आईएस अधिकारी के बारे में बताने जा रहे है, जो इतनी ज्यादा सहज और सुशील है कि लोगों ने उन्हें गवार समझ लिया. आपको बता दें कि एक पुरानी कहावत है कि “Don’t Judge a Book by it’s Cover.” यह बात इस घटना पर पूरी तरह से लागू होती है. गाँव के पारंपरिक परिधान में बैठी आईएस अधिकारी को उसके पहनावे की वजह से लोगों से साधारण महिला समझ लिया और नजरअंदाज कर दिया. लेकिन सब सच्चाई सामने आई तो लोग हक्का बक्का रह गए.

आइये जरा आपको विस्तार से बताते है . दरअसल राजस्थान में आईपीएस पद पर कार्यरत इस महिला अधिकारी का नाम मोनिका यादव है. किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान वो उसमें हिस्सा लेने पहुंची थी, जहाँ हो राजस्थानी संस्कृति में घुलने मिलने के लिए वही की पारंपरिक वेश भूषा में पहुँच गयी. साथ में एक बच्चा भी गोद में ले लिया और वही जमीन पर बैठ गयी. ऐसा उन्होंने इसलिए किया ताकि उनके पद और ओहदे को जानकर लोग असहज न हो जाए.

हालाँकि उनका सोचना सही साबित हुआ और लोग उन्हे पहचान न सके. इस दौरान तो कई लोग उन्हें एक गंवार औरत की नजरों से देखते हुए आगे बढ़ गए . यही अधिकारी अगर वर्दी में उनके सामने होती तो झुककर सलाम कर देते, मगर यहाँ तो उन्हें कोई भाव ही नहीं दे रहा था. हालांकि इसमें की गलती नहीं थी, लेकिन लोगों की वह सोच साफ़ उजागर हो रही थी, जिसमें वह किसी के व्यक्तित्व का आंकलन उनके परिधान और वेशभूषा या शक्ल सूरत से करते हैं.

बाद में जब लोगों क पता चला कि वह महिला और कोई नहीं, बल्कि उसी क्षेत्र की महिला आईपीएस है तो लोगों के होश उड़ गए. कुछ लोग माफ़ी मांगने लगे, तो कुछ लोग सामने आने की हिम्मत भी न कर सके. हालाँकि मोनिका यादव ने इस बात पर कोई नाराजगी जाहिर नहीं की. उन्हें भी मालूम था कि दोष लोगों का नहीं है, बल्कि उस पहनावे का है, जो उनके और सामान्य लोगों के बीच कभी कोई अंतर नहीं करता. हालाँकि यह अच्छी बात है.
गौरतलब है कि मोनिका यादव 2014 बैच की आईपीएस है और फिलहाल राजस्थान में सेवायें दे रही है. उन्होंने आईएस अधिकारी सुनील यादव से शादी की है. उनकी एक बेटी भी है, जो वायरल तस्वीर में उनकी गोद में दिखाई दे रही है. मोनिका यादव को बेतरीन सेवा देने के लिए कई बार भारत सरकार की तरफ से सम्मानित भी किया जा चुका है.