आईएएस इंटरव्यू में पूछा सवाल “मुर्गी ने भारत और चीन के बॉर्डर पर अंडा दे दिया तो वो अंडा किसका होगा” जानिए जवाब

आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेके आये है जिसे आईएएस इंटरव्यू में पूछा गया है, आप भी इनसे अपनी दिमाग को तेजी को चेक क्र सकते है, वैसे तो आईएएस इंटरव्यू के सवाल काफी चर्चा का विषय बना रहता है ऐसा कहा जाता है कि यहां कैंडिडेट्स से कुछ भी पूछा जा सकता है ये परीक्षा पास करने में तेज से तेज विद्यार्थी के पसीने छूटने लगते है। लेकिन जिनकी तयारी अच्छी रहती है उनके लिए यह सवाल बिलकुल आम होता है। यूपीएससी इंटरव्यू की तैयारी भी बेहद अच्छी तरीके से करनी पड़ती है इसलिए हम आज कुछ ट्रिकी सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सर्विसेज 2020 की शुरूआती परीक्षा के बाद कैंडिडेट्स मेन्स की तैयारी में लगगे हैं। इसमें सफलता मिलने के बाद इंटरव्यू शुरू हो जाएंगे।

(IAS Interview) बेहद मुश्किल होता है जिसके लिए छात्रों को अलग से मेहनत करनी पड़ती है। ज्ञान के अलावा यहा दिमागी की जांच ज्यादा की जाती है। , यूपी एससी की तैयारी करने वालो लोग भी इन सवालों से एक आइडिया लगाएँ कि आखिर कैसे मामूली से दिखने वाले सवाल का जवाब इतना आसान नहीं होता?

सावाल 1. वो एसी कौन सी चीज है जो पुरुषों की बढ़ती है लेकिन महिलाओं की नहीं बढ़ती? सावाल 2. 500 और 2000 के नोट छापने की किमत क्या है? सावाल 3. ऐसी कौन सी चीज है जिसे पहनने वाला खरीद नहीं सकता, और ना ही खुद के लिए खरीद सकता है? सावाल 4. मनुष्य के शरीर का वो ऐसा कौन सा अंग है जो हर दो महीनें में बदलता रहता है? सावाल 5. 404 Error क्या है? और इसे 404 ही क्यों लिखा जाता है? सावाल 6. हवाई जहाज में यात्रा करने के दौड़ान अगर कोई बच्चा जनंम लेता है तो उसकी नागरिकता क्या होगी? सावाल 7. किसका जन्म हर साल नहीं आता सावाल 8. विटामिन की खोज किसने की ? सावाल 9. किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है? सावाल 10. मुर्गी ने भारत और चीन के बॉर्डर पर अंडा दे दिया तो वो अंडा किसका होगा?

तो चलिए देखते है अब इनके जवाब क्या है आप भी इनकी जवाब को देख लीजिए हो सकता है यह आपके भी कुछ काम आ जाये
जावाब 1. दाड़ी/मूंछे जावाब 2. रिजर्व बैंक की एक वार्षिक रिपोर्ट में बताया गया कि, 200 रुपये का नोट छपने की कीमत 2.93 है, 500 का नो छपने की कीमत 2.94 है और 2000 का नोट छपने की कीमत 3.54 है।

जावाब 3. कफन जावाब 4. दिमाग जावाब 5. क्योंकि वेब पेज न खोज पाने पर सभी सर्च इंजन में एरर दिखाने के लिए 404 नंबर को ही मान्यता प्राप्त है। जावाब 6. भारत के नागरिकता नियम के अनुसार अगर बच्चे के माता-पिता भारतीय हैं तो बच्चा भी भारतीय हुआ भले बच्चे का जन्म भारत से बाहर हुआ हो।

जावाब 7. 29 फरवरी को जन्म लेने वाले शख्स का जावाब 8. Casimir Funk ने फलों-सब्जियों में विटामिन की खोज की। जावाब 9. हिप्पो जावाब 10. मुर्गी का