श्रुति हासन संग इंटीमेट सीन से बिगड़ गई थी इमरान खान की हालत, बताया उस रात क्या हुआ था

आमिर खान (Aamir Khan) के भांजे इमरान खान (Imran Khan) अब फिल्मों में नहीं दिखते हैं। उन्होंने 2008 में ‘जाने तू या जाने न’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिर वे Delhi Belly, ‘आई हेट लव स्टोरीज’, ‘एक मैं और एक तू’ और ‘लक’ जैसी फिल्मों में नजर आए।



2009  में आई ‘लक’ फिल्म में उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त श्रुति हासन के साथ इंटीमेट सीन दिए थे। अपने इस अनुभव को उन्होंने एक इंटरव्यू में साझा किया था। इमरान ने कहा था “फिल्म में श्रुति हासन के साथ काम करना बेहतरीन अनुभव था। वह मेरी बचपन की दोस्त है। हम एक दूसरे को 15 सालों से जानते हैं।”



इमरान ने फिल्म के इंटीमेट सीन को लेकर कहा “श्रुति के साथ इंटीमेट सीन करने को लेकर मैं बहुत नर्वस था। वह मेरी बचपन की फ्रेंड थी इसलिए उनके साथ ऐसे सीन करने का सोचकर ही मेरी हालत खराब हो गई थी। तब मेरे माइन्ड में यही चल रहा था कि मैं श्रुति को इंटीमेट सीन्स के लिए कैसे रेडी करूंगा।”



बताते चलें कि लक फिल्म में इमरान खान और श्रुति हासन के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, संजय दत्त, डैनी डेन्जोंगपा, रवि किशन और चित्रशी रावत भी थे। यह 2001 की स्पैनिश थ्रिलर, ‘इंटैक्टो’ का रीमेक थी। इसे सोहम शाह ने डायरेक्ट किया था।