दो सिर वाले बछड़े ने लिया जन्म, हुआ कुछ ऐसा कि डॉक्टर ने भी माना इसे अद्भुत चमत्कार

भारत में स्मार्टफोन के आने से सोशल मीडिया नाम की एक अजीबो गरीब दुनिया लोगों के हाथों में आ गई है. इस दुनिया में हर रोज हर पल कुछ ऐसी चीजें देखने को मिलती है, जिसे देखकर लोग अचंभित हो जाते हैं. कई ऐसी खबरें आती हैं. जिस पर विश्वास करना मुश्किल होता है. कई ऐसी तस्वीरें आती हैं जिसे पहले ना आज तक किसी ने देखी, ना सुनी, ना सोची. ऐसी खबरों का कोई अंत नहीं होता और ऐसे आश्चर्यजनक खबरों के आने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है.

लोगों के सोचने समझने और जानने का दायरा भी काफी बड़ा हो गया है. कई बार खबरें सच नहीं होती. इनकी सच्चाई का पता लगाया जाता है. कई न्यूज़ चैनल इन खबरों की पुष्टि करते हैं और इसके सच्चाई की तह तक जाकर इन खबरों का फैक्ट चेक भी करते हैं. इंटरनेट पर ऐसी कई अनोखी घटनाएं आए दिन सुनने और देखने को मिलती रहती है, जो अविश्वसनीय सी लगती है. इंटरनेट पर आने वाला इंसान आजकल इसी चीज में उलझा रहता है कि सामने जो तस्वीर दिखाई दे रही है, वह असल में सच है या फिर किसी प्रकार का छलावा.



आज हम आपको एक ऐसे ही तस्वीर के बारे में बताने जा रहे हैं, इसको देखकर आप ही कंफ्यूज हो जाएंगे क्या वाकई ऐसा संभव है. राजस्थान के धौलपुर जिले के 14 गांव की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर में अचंभित करने वाली चीजे हैं, क्योंकि आपने कहीं भी इस तरह की चीज नहीं देखी हो. राजस्थान में भैंस के एक बच्चे का जन्म हुआ है. इस भैंस के बच्चे की सबसे खास बात यह है कि यह आम भैंस के बच्चों से बहुत अलग है. आम भैंस के बच्चों के एक सिर होते हैं, इसके दो सिर है और उस हिसाब से इसकी चार आंखें हैं.

जी आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं. इसका पूरा शरीर तो एक ही है, लेकिन एक सर के बदले 2 सर लेकर यह पैदा हुआ है. इस बच्चे के अनोखे जन्म के बाद दूर-दूर से लोग इसे देखने पहुंच रहे हैं और इस कोई कुदरत का करिश्मा मान रहे है. भैंस की डिलीवरी कराने वाले पशु चिकित्सक गुड्डू सिंह ने इस बारे में मीडिया को बताया. उन्होंने ही इस बछड़े का जन्म करवाया है. उनका कहना है कि अब बछड़ा सामान्य है और तो और सही सलामत भी है.

इसके दोनों सिर सामान्य तौर पर काम कर रहे हैं. वाकई यह कुदरत का करिश्मा ही है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. इस खबर के वायरल होने के बाद लोग दूर-दूर से इस बछड़े को देखने पहुंच रहे हैं. दो मुंह वाले बच्चे का जन्म इसके पहले भी उत्तर प्रदेश एक जिले में हो चुका है. उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. इसके बाद राजस्थान में यह घटना लोगों को अचानक से चौका देने वाली है.