शूटिंग एक दौरान हेलीकाप्टर से गिर कर मरा यह अभिनेता, सलमान की फिल्मों में कर चुका है काम.

बॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने कई चाहने वालों और उनके जैसे कलाकारों को जोर का झटका दिया है. सबके दिल अंदर तक आहत हुए हैं और सभी सोचने पर मजबूर है कि आखिरकार जिंदगी कब, कहां, किस मोड़ पर खत्म हो जाए, कोई नहीं जानता. हिंदी फिल्म सिनेमा जगत में कई ऐसे कलाकार हैं, जो समय से पहले दुनिया छोड़कर चले गए. वह भी तब जब उनके फैंस को उनसे और बेहतरीन कामों की उम्मीद थी.



ऐसे चर्चित कलाकारों के लिस्ट में दिवंगत अभिनेता इंदर कुमार का नाम भी शामिल है. महज 44 साल की उम्र में इंदर इस दुनिया को छोड़ कर चले गए और अपने फैंस की आंखों में आंसू दे गए. अगर आप इंदर कुमार को चेहरे से नहीं पहचान पा रहे हैं, तो आपको कुछ फिल्मों के नाम बताते हैं. शायद उस फिल्मों में किसी दृश्य में किसी डायलॉग में आपके यादों के पटल पर इंदर कुमार का चेहरा उभर कर सामने आ जाए.



बॉलीवुड फिल्म तुमको ना भूल पाएंगे, मां तुझे सलाम, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, मासूम, कुंवारा, और वांटेड जैसी फिल्मों में इंद्र कुमार ने काम किया है. वांटेड फिल्म में पर्दे पर सलमान खान के भाई के रूप में किया गया उनका किरदार बेहद सराहा गया था. उनके बॉडी और ग्रुप की भी लोग काफी तारीफ करते हैं. हालांकि काम के लिए हरदम तैयार रहने वाला यह अभिनेता काम के दौरान ही मौत का शिकार हुआ.



इंदर कुमार अपने काम की वजह से सफलताओं की बुलंदियों पर पहुंच रहे थे. तभी उनके साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसके कारण उनकी मौत हो गई. फिल्म मसीहा की शूटिंग के दौरान एक स्टंट सींन को हेलीकाप्टर पर शूट करना था. शूट करते समय इंद्र कुमार हेलीकॉप्टर से नीचे गिर पड़े. गिरते ही उन्हें काफी गंभीर चोटें आई आनन-फानन में अस्पताल में उन्हें भर्ती करवाया गया. इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें 3 साल तक बेड रेस्ट की सलाह दी. इतना ही नहीं डॉक्टर ने तो यह भी कह दिया था कि अब शायद इंदर कभी भी अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाएंगे.





इसी बीच इंदर का नाम कई गैर कानूनी कामों में भी फसा. रेप केस, ड्रग्स के जैसे कई गंभीर आरोप उन पर लगाए गए. धीरे-धीरे इंदर डिप्रेशन में चले गए और फिर 28 जुलाई 2017 को अचानक दुनिया को अलविदा कह गए. उस काली रात को जब इंदर सोए तो अगली सुबह उनकी आंखें नहीं खुली.



ऐसी बातें सामने आई जिससे लगा कि यह एक आत्महत्या है, लेकिन पोस्टमार्टम में इसे हार्ट अटैक बताया गया. निजी जीवन की बात की जाए तो इंदर ने कुल 3 शादियां की थी. जिनमें उनकी दो शादियां कामयाब नहीं हुई. तीसरी शादी उन्होंने पल्लवी से की थी, जिनसे एक बेटी हुई, जिसका नाम स्वाना है. जाहिर सी बात है कि उनके परिवार को आज भी उनकी कमी बहुत खलती है.