भारत में फिल्म, बॉलीवुड और क्रिकेट में अपार पैसा है. इतना पैसा है कि जिसे आप कल्पना भी नहीं कर सकते. इस क्षेत्र में जो अभिनेता कलाकार या स्पोर्ट्स मैन पॉपुलर हो जाता है, उसके पास पैसों की कोई कमी नहीं रहती है और उनका जीवन एक राजशी जीवन के तौर पर देखा जाता है. लोकप्रियता के सर्वश्रेष्ठ मुकाम पर पहुंचे कुछ खिलाड़ियों के पास तो जितनी फैन फॉलोइंग है, उससे कहीं गुना ज्यादा पैसे हैं. इन खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए लोग महँगी महँगी टिकटे खरीद कर स्टेडियम पहुंच जाते हैं. इनके चाहने वालों की संख्या लाखों-करोड़ों में होती है.
आज हम उन्हीं क्रिकेट स्पोर्ट्स खिलाड़ियों के एक खास दीवानगी के बारे में बताने जा रहे हैं. उनके महंगे शौक जा कर आपका सर चक्कर खा के गिर सकता है. यह दीवानगी है प्राइवेट जेट प्लेन की दीवानगी. यानी भारत के क्रिकेटर अपने लिए प्राइवेट जेट रखते हैं. जी हां, इन खिलाड़ियों की रईसी पर हम आज बात करेंगे. इनके पास चलने के लिए गाड़ियाँ तो है ही, उसने के लिए जेट प्लेन भी है वो भी अरबों रुपयों की.
महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय क्रिकेट टीम के अब तक के सबसे सफलतम कप्तान और कैप्टन कूल के नाम से जाने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी बेहतरीन बल्लेबाज और विकेटकीपर के तौर पर गिने जाते हैं. 2007 में भारत को पहला T-20 विश्व कप दिलाने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में नंबर वन बनाया है. 2011 में 28 साल के बाद विश्वकप जीताया. महेंद्र सिंह धोनी के पास अपना प्राइवेट जेट है, जिसकी कीमत 260 करोड़ रुपए है. अक्सर धोनी अपनी व्यक्तिगत यात्रा इसी से किया करते हैं.
सचिन तेंदुलकर
बात जब सचिन की आती है तो जुबां पर एक ही नाम आता है- क्रिकेट का भगवान. 16 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू करने वाले सचिन तेंदुलकर को आज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के तौर पर जाना जाता है. उनके नाम का जलवा कुछ इस कदर था कि गेंदबाजों को सचिन के सपने आने लगे थे. सचिन के पास अपना खुद का प्राइवेट जेट है. रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत भी ढाई सौ करोड़ से ज्यादा है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी कोई पुष्टि नहीं है.
कपिल देव
देश को सबसे पहला विश्व कप दिलवाने वाले कपिल देव के पास भी अपना प्राइवेट जेट है. हालांकि इसकी कीमत का अभी तक कोई अनुमान नहीं है. कुछ तस्वीरें आई थी, इसको देखकर ऐसा अंदाजा लगाया गया था कि शायद यह उनका अपना प्राइवेट जेट है. इसमें वह अमीषा पटेल के साथ नजर आ रहे हैं.
विराट कोहली
पिछले एक दशक से एक नाम जो क्रिकेट की दुनिया में डंका बजा रहा है वह विराट कोहली का नाम है. अपने बल्लेबाजी के दम पर दुनिया में एक मुकाम हासिल कर चुके विराट कोहली के पास अपना खुद का प्राइवेट जेट है. जिसकी कीमत 125 करोड़ से ज्यादा है. जानकारी के मुताबिक विराट और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के पास सॉवरन जेट है. आपको बता दें कमाई के मामले में विराट कोहली अपने आसपास भी किसी क्रिकेटर को नहीं फटकने देते.