साउथ के इस सुपरस्टार के पास है सबसे महँगी वैनिटी वैन, शाहरुख सलमान भी है पीछे

बॉलीवुड और भारत के अन्य राज्यों की क्षेत्रीय फिल्मों में काम करने वाले अभिनेताओं की शख्सियत उनकी लाइफस्टाइल से साफ नजर आ जाती है. लाइफस्टाइल कहने का मतलब है कि उनके पास कितना बड़ा बंगला है, कितनी बड़ी गाड़ी है, कितना उनका बैंक बैलेंस और साथ ही उनकी वैनिटी वैन कैसी है? बॉलीवुड के मई बड़े दिग्गज कलाकार अपने लिए एक वैनिटी वैन रखते हैं. अक्सर यह वैनिटी वैन उनका खुद का होता है, जिसमें वह सफर किया करते हैं.

आम तौर पर बोलचाल की भाषा में आपने वैनिटी वैन का नाम जरूर सुना होगा. यह एक तरह की बड़ी गाड़ी होती है, जिसके अंदर दुनिया की तमाम सुविधाएं मौजूद होती है. साधारण शब्दों में कहे तो यह एक चलता फिरता घर होता है. जिसमें कलाकार अपने ऐशोआराम की जिंदगी साथ लेकर चलते हैं. वैन की कीमत करोड़ों में होती है. दुनिया की सबसे महंगी लग्जरी वैनिटी वैन का नाम एलिमेंट प्लाजो है, इसकी कीमत अट्ठारह करोड़ अनुमानित बताई गई है.

बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो भारत में शाहरुख खान, रितिक रोशन, सलमान खान, रितेश देशमुख, संजय दत्त और कपिल शर्मा जैसे कई दिग्गज हस्तियों के पास उनकी खुद की वैनिटी वैन है.

अल्लू अर्जुन



साउथ के सुपरस्टार के पास जो वैनिटी वैन है, वह बॉलीवुड के भी कई सुपरस्टार से कहीं ज्यादा आलीशान और महंगी है. भारत की सबसे महंगी वैनिटी वैन अल्लू अर्जुन के पास है. जिसकी कीमत करीब सात करोड़ रूपये है. इस वैनिटी वैन को रेड्डी कस्टम कारवां द्वारा तैयार किया गया है.

संजय दत्त:



वैनिटी वैन रखने वाले कलाकारों में संजय दत्त का भी नाम शामिल है. तमाम सुविधाओं से परिपूर्ण उनकी वैनिटी वैन साढ़े तीन करोड़ रुपए की है. इस वैनिटी वैन का नाम “VAN AXL” है.

शाहरुख खान:



बॉलीवुड के किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान की वैनिटी वैन की भी चर्चा काफी जोर-शोर से की जाती है. शाहरुख खान के पास वोल्वो BR9 वैनिटी वैन है, जिसकी कीमत पांच करोड़ बताई जाती है. इस वैन का डिजाइन दिलीप छाबड़िया के द्वारा किया गया है. इसमें तमाम तरह की सुविधाएं मौजूद हैं.

रितिक रोशन:



रितिक रोशन के पास मर्सिडीज की वैनिटी वैन है जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए है. उनका ये वैनिटी वैन सात हिस्सों में बटा हुआ है. इसकी लंबाई 12 मीटर है. इस वैन में रितिक रोशन के लिए ऑफिस बैडरूम टॉयलेट और वॉशरूम तक की व्यवस्था है.

सलमान खान:



बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की वैनिटी वैन भी बाकी स्टार से कम नहीं है. इनके वैन में तो चलती फिरती बालकनी भी है. सलमान खान के वैनिटी वैन की कीमत 4 करोड़ पर बताई जाती है. इस वैन में दो कमरे, एक हॉल, टॉयलेट बाथरूम के साथ-साथ एक शानदार बालकनी है, जो सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करती है.

दीपिका पादुकोण:



दीपिका पादुकोण के पास भी अपनी खुद की वैनिटी वैन है, जिसकी कीमत दो करोड़ रुपए है. यह भी तीन हिस्सों में बटा हुआ है. इसमें प्राइवेट जोन, सीटिंग एरिया, स्टाफ एरिया को बड़े ही व्यवस्थित ढंग से बनाया गया है.