भारत के जाने-माने उद्योगपतियों में अगर किसी का नाम दशकों से स्थाई तौर पर लिखा जा रहा है, तो वह है रतन टाटा का नाम. रतन टाटा ने अपने कार्यशैली और अपने मुकाम की बदौलत देश को कई मौकों पर गौरवान्वित किया है. जब जब देश को जरूरत पड़ी है, उन्होंने देश की आर्थिक मदद की है. समाज की बेहतरी के लिए काम किया है, और कई ऐसी पहल किए हैं जिससे देश के विकास को गति मिल सके.
आये दिन प्रेरणादायक कहानियों के तौर पर रतन टाटा के किस्से पढ़ने को मिल जाते हैं. आज हम आपको उसी रतन टाटा के कुछ नायाब हुनर के बारे में बताने जा रहे हैं. रतन टाटा को कुछ दिनों पहले तक पियानो सीखने की काफी ललक जगी हुई थी. लोगों की नजरों में सम्मान और प्रतिष्ठा का एक अलग स्थान रखने वाले रतन टाटा अविवाहित हैं. आपको बता दें कि वह 4 बार शादी करते करते रह गए थे. हर बार उनकी शादी तय होने के बाद किसी न किसी वजह से रुक गयी थी.
देश के जाने-माने उद्योगपतियों में शुमार रतन टाटा खुद एक पायलट भी रह चुके हैं. उनके पास पायलट का लाइसेंस भी है. यह बहुत कम लोगों को पता है कि रतन टाटा को हवाई जहाज उड़ाने का बहुत शौक है. 17 साल की उम्र में रतन टाटा ने अपनी मेहनत के बल पर पायलट का लाइसेंस हासिल कर लिया था. इस दौरान कई रोमांचक किस्से हैं जो रतन टाटा कई मौकों पर खुद शेयर कर चुके हैं.
उन्होंने बताया कि किस तरह से हवा में उनके साथ हादसा होते-होते रह गया था. उसके बाद उन्हें नई जिंदगी मिली थी. किस तरीके से अपनी सूझबूझ से उन्होंने एक खराब और बंद हो चुके एरोप्लेन को जमीन पर पर ही कुशलता के साथ लैंड करवाया था. एक इंटरव्यू के दौरान रतन टाटा ने कहा था कि ‘पहली बार मैंने सर्किट ट्रेनिंग और लैंडिंग की प्रैक्टिस की तो मुझे बहुत आसान लगा. हम लोग एक बड़े औद्योगिक क्षेत्र के आसपास से गुजर रहे थे और करीब हवाई अड्डे से 9 मील की दूरी पर थे. इसी दौरान इंजन बंद हो गया. फिर हमने जैसे तैसे लैंडिंग की थी और जान बचाई थी.

आपको बता दें कि रतन टाटा कॉलेज के दिनों में भी हेलीकॉप्टर उड़ाते हुए आते ही बाल-बाल बचे हुए. अपने काम के प्रति बेहद संवेदनशील रतन टाटा को कुछ बहुत महत्वपूर्ण शौक भी है, जो उन्हें और महान बनाते हैं. रतन को किताबों का बहुत शौक है. उन्हें लोगों की सक्सेस स्टोरीज पढ़ना काफी अच्छा लगता है. उन्हें बाते करना ज्यादा पसंद नहीं और अपने सहयोगी के साथ वह केवल काम की बातें ही करते हैं. कई बार उन्हें अपने जानवरों के साथ भी देखा गया जो उनके जानवर प्रेम की तरफ इशारा करता है. उनके शौक से पता चलता है कि रतन टाटा कितने संजीदा इंसान है.