गाड़ी चलाना बहुत ही जिम्मेदारी का काम होता है। आपकी एक लापरवाही न सिर्फ आपकी बल्कि आपके आसपास चल रहे कई लोगों की जान ले सकती है। अब राजस्थान के जयपुर का यह दुखद मामला ही ले लीजिए।
यहां एक मां अपने बेटे को कहाने के लिए बार-बार फोन कर रही थी। वह फोन नहीं उठा रहा था। फिर उसे जो खबर मिली उससे उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसका जवान बेटा हादसे में मारा गया। गुस्से वाली बात ये थी कि वह नियम कायदे से ही स्कूटी चला रहा था, लेकिन किसी और बाइक चालक की ओवर स्पीड और टक्कर ने उसकी जान ले ली।
मृतक कामिल जालूपुरा थाना क्षेत्र में रहता था। वह एलबीएस काॅलेज में परीक्षा देकर घर लौट रहा था। वह सही दिशा में और आराम से ही स्कूटर चला रहा था। लेकिन अलबर्ट हाॅल से टोंक रोड की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक बाइक सवार ने पीछे से स्कूटर को टक्कर मार दी।

बाइक की टक्कर की वजह से कामिल का स्कूटर से कंट्रोल छूट गया और वह डिवाईडर से जा टकराया। इस हादसे में उसे सिर पर गंभीर चोटें आई। दोस्तों ने उसे अस्पताल में भर्ती किया। यहां वह कुछ समय कोमा में रहा। लेकिन फिर उसकी मौत हो गई।

इसलिए आप अपनी जिम्मेदारी समझिए और नियम के अनुसार वाहन चलाइए। साथ ही हेलमेट पहनना न भूलें।