बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर बॉलीवुड में अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है. जान्हवी कपूर ने साल 2018 में फिल्म “धड़क” से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण के लिए ज़ी सिने पुरस्कार भी मिला है। जान्हवी कपूर की पहली ही फिल्म हिट हुई और उन्होंने अपने चाहने वालों की एक लम्बी फेहरिस्त बना ली थी.
जान्हवी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और वह अपने फैंस के बीच अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं जो देखते-देखते इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं। जान्हवी कपूर की तस्वीरों को खूब लाइक भी मिलते हैं। वह एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो अपने सोशल मीडिया अकाउंट के प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों रहती है। इन दिनों जान्हवी कपूर ॠषिकेस में छुट्टियां मना रही है। इस दौरान भी उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसको फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

दरअसल, दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बड़ी बेटी हैं जानवी कपूर. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि अभिनेत्री अपनी ट्रिप के दौरान हाथों पर टैटू नजर आ रहा हैं। जब जान्हवी कपूर अपने हाथों पर टैटू गुदवा रही थी तो वह दर्द के मारे कराह रही थी। इसके साथ ही उनके मुंह से सिर्फ “गोविंदा- गोविंदा” शब्द निकल रहे थे।

जान्हवी ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है। जानवी कपूर की बेटी ने अपने फैंस के लिए टैटू बनवाते हुए अपनी वीडियो पोस्ट की है, जिसमें देखा जा सकता है कि, जान्हवी के फेस पर काफी दर्द ही दिखाई दे रहा है और चेहरे पर मास्क भी लगा हुआ है। इस टैटू को देखने के बाद फैंस यही सोच रहे हैं कि आखिर यह लब्बू कौन है? तो आपको बता दें कि, जान्हवी कपूर को उनकी मां श्रीदेवी लब्बू कहकर बुलाया करती थी। जान्हवी कपूर ने अपनी मां श्रीदेवी की हैंडराइटिंग में एक लाइन लिखवाई है, जिसमें लिखा है”आई लव यू लब्बू।”
एक इंटरव्यू के दौरान जान्हवी कपूर ने बताया था कि, वह अपनी मां को काफी मिस करती है. जब भी उन्हें रात में नींद नहीं आती थी तो वह कहती थी कि माम को बुलाओ मुझे सुलाने के लिए। फिर वह आकर मेरे सिर पर थपकी देती थी ताकि मुझे अच्छे से नींद आ जाए। इस बात को लेकर मैं अपने माम को सबसे ज्यादा मिस करती हूं।

आपको बता दें कि, 6 मार्च 1997 में जन्मी जान्हवी कपूर ने “धड़क” फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। अभी उन्होंने ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया है। परंतु कुछ फिल्मों से इन्होंने इंडस्ट्री में अच्छी खासी पहचान बनाई है। अगर हम जान्हवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो, अभिनेत्री “घोस्ट स्टोरीज”और “गुंजन सक्सेना” बायोपिक में दिखाई दे चुकी हैं। इसके अलावा “दोस्ताना 2” और “गुड लक जैरी” जैसी फिल्मों में बहुत जल्द नजर आने वाली हैं।