बॉलीवुड में नाम और पैसे के साथ -साथ अपने लिए रिश्ते कमा लेना बहुत कम कलाकारों को नसीब हुआ है. फिल्म जगत में बच्चन फैमिली उन गिने चुने लोगों में आती है, जिनके पास सबकुछ है. महान लेखक हरिवंश राय बच्चन के बेटे अमिताभ बच्चन और उनकी धर्मपत्नी जया बच्चन की जोड़ी को हर कोई पसंद करता है. हालांकि शुरूआती दिनों में लोगो को यह जोड़ी थोड़ी बेमेल लगती थी, क्योंकि अमित जी की कदकाठी जया बच्चन के मुकाबले काफी लम्बी है. आज जया बच्चन के बारे में आपको कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं.
सिनेमा जगत में अपनी छोटी कद और प्यारी मुस्कान के लिए जानी जाने वाली जया बच्चन जबलपुर मध्यप्रदेश की रहने वाली है. उनके पिता तरुण कुमार भादुड़ी जाने माने पत्रकार थे. वह स्वतंत्रता सेनानी भी थे, जिन्होंने आजादी के बाद कलम उठा लिया था. जया उनकी सबसे बड़ी बेटी थी. जया की शुरूआती शिक्षा भोपाल के स्कूल में हुई. बचपन से प्रतिभा की धनी जया बच्चन अपने स्कूल के ज़माने में प्रधानमन्त्री के हाथों बेस्ट एनसीसी कैडेट का अवार्ड भी पा चुकी हैं.

जया को भरतनाट्यम का बड़ा शौक था. उन्होंने उन्होंने कई जगहों पर अपने हुनर का प्रदर्शन भी किया था. इसी दौरान उनकी मुलाक़ात ऋषिकेश मुखर्जी से हुई थी. जया के हुनर को देखते ही उन्होंने “गुड्डी” फिल्म के लिए जया को चुन लिया था.

1977 में भारतीय सिनेमा में जया के कदम रखें और गुड्डी फिल्म के माध्यम से बड़े परदे पर छा गयी. जया ने पहले ही फिल्म में अपना बेहतरीन दिया, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नही देखा. फ़िल्मी करियर में जब वह अपने पीक पर थी , तभी उन्होंने शादी करने का निर्णय लिया और तब के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ परिणय सूत्रों में बंध गयी.

सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी को रुपहले परदे पर दर्शकों ने भी खूब प्यार दिया. दोनों की साथ में आयी कई फिल्मे सुपरहिट रही. शोले इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. वैवाहिक जीवन के इतने लम्बे सफ़र में कभी भी कोई बड़ा विवाद दोनों के जीवन में देखने को नहीं मिला.

हालांकि जया बच्चन के परिवार के ही एक और सदस्य और हमउम्र है जो फिल्मों में है. लोग उन्हें उनके काम से तो जानते हैं, लेकिन ये बात शायद ही किसी को पता हो कि वह जया बच्चन की बहन के पति है. जी हाँ, फिल्म अभिनेता राजीव वर्मा जया बच्चन की बहन के पिता है. राजीव वर्मा को अगर आप नाम से नही पहचान पा रहें है तो हम आपको “हम साथ साथ है” फिल्म में तब्बू के पिता की याद दिला देते हैं. या फिर “मैंने प्यार किया” फिल्म में सलमान खान के पिता को भी याद कर के उनके चेहरे को आप पहचान सकते हैं. जी हाँ, वही हैं राजीव वर्मा.

जया की बहन रीता और उनके पति राजीव अकसर फिल्मों की चकाचौंध से दूर रहते हैं. उन्हें परिवार में रहना और साधारण सा जीवन जीना ही पसंद है. रीता अब भी अपने परिवार के साथ भोपाल में रहती हैं.

फ़िल्मी दुनिया से निकल कर जया बच्चन ने सियासत में भी हाथ आजमाया है. जया बच्चन सांसद भी रह चुकी है और मायानगरी की दुनिया से निकल कर राजनीति की बिसात पर भी कमाल दिखाए है.