आज भी बेहद हसीन है जया पर्दा, 60 की उम्र में 25 की हीरोइनों को देती है टक्कर, देखें तस्वीरें

जया प्रदा (Jaya Prada) बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं। वे 3 अप्रैल, रविवार को अपना 60वां जन्मदिन मना रही हैं। 1962 को राजमुंदरी, आंध्र प्रदेश में पैदा हुई जया ने बहुत कम उम्र से ही फिल्मों का रुख कर लिया था। जय जब स्कूल में थी तब उन्हें फंक्शन में परफ़ॉर्म करता देख एक डायरेक्टर ने छोटा सा रोल दिया था। इस रोल के बदले उन्हें 10 रुपए मिले थे।



यह छोटा सा रोल उनके लिए मिल का पत्थर साबित हुआ। इससे जया इतनी फेमस हुई कि उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। 17 की उम्र में उन्होंने साउथ की पहली फिल्म की। फिर उन्होंने 1979 में ‘सरगम’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया। यह फिल्म सुपर हिट हुई। फिर जया नहीं रुकी। उन्होंने कई हिट फिल्में दी।



उस दौर में रेखा, हेमा मालिनी, श्रीदेवी, पूनम ढिल्लन, पद्मिनी कोल्हापुरे जैसी हीरोइनें बॉलीवुड पर राज करती थी। लेकिन फिर भी जया ने अपनी खूबसूरती और अभिनय के हुनर से दर्शकों के दिल पर राज किया। मशहूर डायरेक्टर सत्यजीत रे ने तो उन्हें दुनिया की सबसे सुंदर महिलाओं में से एक का खिताब दिया था।



जया आज 60 की हो गई हैं। लेकिन खूबसूरती के मामले में आज के जमाने की 25 साल की हीरोइनों को भी मात देती है। जया अपनी शादीशुदा लाइफ को लेकर भी विवादों में रहीं। उन्होंने एक ऐसे डायरेक्टर से शादी रचाई जो पहले से शादीशुदा व तीन बच्चों का बाप था। इस कारण जया को कभी बीवी का दर्जा नहीं मिल सका। वह शादी के कुछ समय तक पति के साथ रहीं, लेकिन फिर उन्हें छोड़ अकेली रहने लगी।



जया प्रदा की फिल्मों की बात करें तो वे शराबी, सरगम, घर घर की कहानी, मकसद, संजोग, स्वर्ग से सुंदर, तोहफा, औलाद, सिंदूर, थानेदार, मवाली, मैं तेरा दुश्मन, मुद्दत, कामचोर, वीरता जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वे कुछ समय पहले टीवी सीरियल ससुराल सिमर का 2 में स्पेशल गेस्ट के रूप में दिखी थी।