एक बच्चे की मां बन गयी टीवी स्क्रीन की ‘जोधाबाई’, 5 साल तक किसी को नही हुई कानो-कान खबर

टेलीविजन जगत में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं, जो अपने काम के दम पर आज एक बेहतर मुकाम पर है. टीवी जगत के बेहतरीन शो जोधा अकबर को लोगों ने काफी प्यार दिया है और इसके किरदार जोधा बाई को लोगों ने काफी पसंद किया है. फिल्म जोधा का किरदार निभा रहे परिधि शर्मा पर लोगों का प्यार कुछ इस कदर है कि लोग उनके बारे में जानने या उनके जीवन के बारे में कुछ भी सुनने के लिए बेताब रहते है.



उनकी अदाकारी का ही कमाल है कि आज लोग उन्हें परिधि शर्मा के नाम से नहीं बल्कि जोधाबाई के नाम से ही जानने लगे हैं. इंदौर की जन्मी परिधि शर्मा जोधा अकबर शो से काफी लोकप्रिय हो हुई और लोगों ने उन्हें सर आंखों पर बिठा लिया. आज आपको हम उसी जोधा यानी परिधि शर्मा के बारे में कुछ रोचक बातें बताने जा रहे हैं.



1987 में इंदौर की जन्मी परिधि शर्मा ने अपने कैरियर की शुरुआत 2010 में स्टार प्लस के टीवी शो तेरे मेरे सपने से की थी. 2013 में जोधा अकबर की शुरुआत हुई, जिससे वह अभिनय के क्षेत्र में अपनी एक खास पहचान बनाने लगी. शायद आपको पता नहीं होगा, या फिर आपको जानकार हैरानी होगी कि परिधि शर्मा, जो दिखने में इतनी क्यूट और इतनी खुबसूरत लगती है, एक बच्चे की मां है. परिधि की उम्र 34 साल है. कैरियर की शुरुआत में ही परिधि ने शादी कर ली थी.



टीवी जगत में एंट्री लेने के एक साल के बाद ही 2011 में परिधि ने शादी करके अपना घर बसा लिया था. उन्होंने अहमदाबाद के एक बिजनेसमैन तन्मय सक्सेना से शादी की है. हालांकि यह बात परिधि ने काफी समय तक लोगों से छुपा कर रखी और जोधा अकबर की की शूटिंग के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि वह शादी कर चुकी है.



2016 में परिधि ने एक बेटे को जन्म दिया, जो अब लगभग 6 साल का है. भले ही वह मां बन चुकी है लेकिन उनकी खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है और आज भी उन्होंने अपने फिगर को मेंटेन किया हुआ है. परिधि रोजाना एक्सरसाइज करती हैं और योगा का भी सहारा लेती हैं, ताकि वह अपने किरदार में बेहतरीन लग सके. सोशल मीडिया पर भी परिधि काफी सक्रिय हैं. उनके चाहने वाले उनकी हर गतिविधियों पर उनकी तारीफ के पुल बांधे रखते हैं.



अपनी खूबसूरत अदाओं और नैन नक्श की वजह से परिधि अपने फैंस का दिल जीतती रहती हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर परिधि नए-नए फोटो उस पोस्ट करती रहती हैं. आपको बता दें कि जोधा अकबर के बाद परिधि शर्मा 2016 में ये कहां आ गए हम में नजर आ चुकी हैं. प्रेगनेंसी के चलते उन्हें बीच में अपने काम से ब्रेक भी लेना पड़ा था. लेकिन काफी मेहनत के बाद उन्होंने वापस खुद को फिट किया और एक बार फिर अदाकारी की दुनिया में एंट्री मार चुकी है. टीवी शो पटियाला बेब्स से उन्होंने अपने करियर में वापसी की, जिसको दर्शकों ने खूब पसंद किया है. इसके बाद परिधि ने जग जननी मां वैष्णो देवी कहानी में माता वैष्णो देवी का भी किरदार निभाया है.