हर बिजनेसमैन यही चाहता है कि उसे अपने बिजनेस में दिन दुगुना और रात चौगुना लाभ हो। लेकिन कई बार किस्मत साथ नहीं देती और व्यापार में मन चाहा फल नहीं मिलता है। ऐसे में आप अपने व्यापार स्थल में ‘कछुआ यंत्र’ स्थापित कर सकते हैं।
व्यापार स्थल में रखें कछुआ यंत्र
कछुए को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है। समुद्र मंथन के समय उन्होंने कछुए का रूप धारण कर मंदराचल पर्वत को अपने कवच पर थामा था। कहते हैं कि जहां कछुआ होता है वहाँ मां लक्ष्मी भी रहती हैं। ऐसे में व्यापार स्थल पर कछुआ यंत्र रखने से बिजनेस में कभी घाटा नहीं होगा। उल्टा मुनाफा बढ़ेगा।
इस दिन करें स्थापित
दुकान या ऑफिस में कछुआ यंत्र शुक्रवार या किसी माह की पूर्णिमा के दिन ही स्थापित करना लाभकारी माना जाता है। हालांकि आप चाहें तो किसी शुभ मुहूर्त को देखकर भी इसे स्थापित कर सकते हैं।
कछुआ यंत्र के लाभ
दुकान या ऑफिस में कछुआ यंत्र रखने से बिजनेस में आ रही समस्याएं भी दूर होती हैं। वर्कप्लेस में पॉजिटिव एनर्जी रहती है। इससे काम में फोकस और बढ़ता है। नतिजन आपका मुनाफा भी बढ़ता है। यह बिजनेस में आपके भाग्य को भी बढ़ाता है। इससे आपको बिजनेस में कभी पैसों की कमी नहीं होती है। पैसा लगातार आता रहता है।