उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पिछले दिनों एक मासूम सी बच्ची की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पिता के साथ अपराधियों की झड़प में बेटी ने जब उसका वीडियो बनाने का प्रयास किया, तब अपराधियों ने उसे गोली मार दी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इस लड़की का नाम काजल है। इस हत्याकांड को 10 दिन हो गए हैं। अभी तक आरोपी विजय पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। हालांकि पुलिस तलाश में जुटी है, लेकिन सिवाय नाकामियों के उसके हाथ कुछ नहीं लग रहा।
मासूम बच्ची की मौत के बाद उसका परिवार पूरी तरह से बिखर चुका है। पिता राजू नयन सिंह का रो-रो कर बुरा हाल है और वह बार-बार अपनी बेटी से जुड़ी यादों के बारे में बात करते हुए फूट-फूटकर रो पड़ रहे हैं। काजल को जब गोली लगी थी, तब उसे एंबुलेंस से आनन-फानन में लखनऊ ले जाया जा रहा था ताकि उसकी जिंदगी बचाई जा सके। काजल के पिता ने बताया कि गोली लगने के बाद एंबुलेंस में काजल ने दर्द से कराहते कहा था कि मुझे बचा लो, मैं मरना नहीं चाहती। कुछ करिए, कहीं तो मेरा ऑपरेशन करा दीजिए। ताकि मैं बच सकूं। राजू ने अपनी बेटी को भरोसा दिलाया कि उसका इलाज हो जाएगा, वह बच जाएगी। लेकिन उस मासूम सी बच्ची को अपनी आंखों के सामने उसके ही पिता ने मरते हुए देखा और वह कुछ ना कर सके, लाचार व्यवस्था के आगे।

चार दिन तक अस्पताल में इलाज चला। ऑपरेशन हुआ लेकिन जो गोली काजल के पेट में लगी थी उसे निकाला नहीं जा सका, जिसकी वजह से उसकी जान चली गई। काजल का परिवार अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस से गुहार लगा रहा है और पुलिस की ढीली व्यवस्था के सामने इंसाफ की मांग कर रहा है। ताकि जल्द से जल्द पुलिस उन बदमाशों को दबोच सके जो अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

आपको बता दें कि 20 अगस्त की रात पैसों के लेनदेन के कारण विजय प्रजापति नाम का युवक राजीव नयन सिंह के घर आया था। उसके साथ उसके कुछ साथी भी मौजूद थे, जहां पर दबंगई के साथ उसने राजू की पिटाई शुरू कर दी। अपराधियों द्वारा बेरहमी से अपने पिता को पिटता हुआ देखकर काजल ने कैमरा निकाला और वीडियो बनाना शुरू कर दिया। काजल को वीडियो बनाते हुए देख विजय को गुस्सा आ गया और उसने काजल पर गोलियां चला दी। अपराधियों ने काजल का मोबाइल छीना और उसे उसी तरह से छोड़कर फरार हो गए। घायल काजल को इलाज के लिए आनन-फानन में लखनऊ ले जहां पर 4 दिनों तक चले इलाज के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका । पेट में लगी गोली की वजह से उसकी मौत हो गई डॉक्टर ने बताया कि एक गोली उसके पेट में लगी थी जो निकाली नहीं जा सकी और काजल की मौत हो गई। आपको बता दें कि आरोपी विजय प्रजापति पर पहले भी कई सारे मामले दर्ज हैं और आपराधिक रिकॉर्ड में उसका नाम शामिल है। लेकिन पुलिस आज भी हाथ पर हाथ धरे बैठी है उधर काजल का परिवार अभी तक सदमे से बाहर नहीं निकल पाया है