कंगना रनौत अपनी दमदार एक्टिंग के अलावा अपने बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘गहराइयां’ फिल्म के इंटिमेट सीन को कचरा कहा था। अब उन्होंने आलिया भट्ट की आगामी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को टारगेट किया है।
गंगूबाई एक वैश्या और डॉन थी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद इसके डायलॉग्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस बीच एक छोटी सी बच्ची ने भी आलिया की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का किरदार निभाया था। बच्ची ने जबरदस्त एक्टिंग कर खूब सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन ये बात कंगना को पसंद नहीं आई।

कंगना आने इस पर आपत्ति जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा “फिल्म प्रमोशन से पैसा कमाने के लिए नाबालिग बच्चों का यौन उत्पीड़न कर रहे पैरंट्स के खिलाफ सरकार को सख्त ऐक्शन लेना चाहिए। वह उनसे उस महिला का अभिनय करवा रहे हैं जो एक फेमस वेश्या थी। उसने अपनी ताकत बढ़ाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को लड़कियां सप्लाई की थीं। कृपया महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी जी इस मामले में दखल दें।”

कंगना रनौत ने कहा “क्या एक बच्ची का मुंह में बीड़ी लेकर अश्लील डायलॉग्स बोलते हुए सेक्स वर्कर की नकल करना सही है? बच्ची की बॉडी लैंग्वेज देखिए। क्या इस उम्र में ऐसे कामुक दिखना सही है? ऐसे सैकड़ों और भी बच्चे हैं जिनका इस तरह गलत उपयोग हो रहा है।”
बतात चलें कि आलिया भट्ट की यह फिल्म 25 फरवरी रिलीज हो रही है। इसे संजय लीला भंसाली डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में अजय देवगन और विजय राज भी अहम किरदार में हैं।