बेटियां अक्सर अपने पिता के ज्यादा करीब होती है। और हर पिता अपनी बेटी को एक परी की तरह रखता है ऐसा ही कुछ कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और उनकी बेटी का रिश्ता है। बीते रविवार पूरी दुनिया ने डॉटर्स डे सेलिब्रेट किया। सभी ने अपनी बेटियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की उसमें से एक कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी थे जिन्होंने अपनी बिटियां अनायरा के साथ एक बहुत ही खूबसूरत तस्वीर अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की।
कपिल शर्मा कॉमेडी दुनिया के किंग माने जाते हैं लेकिन उनकी दुनिया की प्रिंसेस उनकी बिटिया रानी अनायरा है यह उनके इंस्टा अकाउंट पर शेर की गई तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है। कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपने साथ अपनी बिटिया अनायरा की फोटो शेयर करें जिसमें अनायरा बहुत ही प्यारी लग रही है। बता दें की अनायरा इस साल दिसंबर में 2 साल की हो जाएगी।

मालूम हो कि कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर 2018 को अपने कॉलेज की दोस्त गिन्नी चतरथ से शादी की थी इस शादी के लगभग 1 साल बाद 10 दिसंबर 2019 को उनके घर बेटी अनायरा का जन्म हुआ। कपिल अक्षरा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। अनायरा देखने में बेहद क्यूट है उनके फैंस अपने फेवरेट कॉमेडी इनकी बेटी पर खूब प्यार लुटाते हैं।

वैसे तो कपिल शर्मा अक्सर अपने परिवार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं लेकिन बीते रविवार को बेहद ही खास दिन था। इस खास अवसर पर कपिल ने अपनी बिटिया रानी के साथ एक प्यारी फोटो शेयर करें। अनायरा इस तस्वीर में अपने पिता के साथ बेहद ही क्यूट लग रही थी। फैंस को अनायरा और कपिल शर्मा की यह तस्वीर काफी पसंद आई। इन दोनों की इस तस्वीर को अब तक 13 लाख लाइक मिल चुके हैं। फैंस हो या फिर सेलिब्रिटीज हर कोई इस तस्वीर पर अपना रिएक्शन दे रहा है। भारती सिंह, नेहा कक्कड़, करणवीर बोहरा आदि कई सेलेब्स ने अनायरा को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दिया।

कपिल के फैंस की बात करें तो उन्होंने भी कमेंट सेक्शन में अनायरा के लिए कमेंट किया। किसी ने लिखा ‘ओएमजी यह तो बहुत क्यूट है पाजी’। एक अन्य यूज़र ने कहा ‘वाह यह तो बहुत प्यारी है इसे किसी की नजर ना लगे’। एक अन्य यूजर ने लिखा ‘कपिल पाजी यह तो बिल्कुल आप पर गई है’।


बेटी के अलावा कपिल शर्मा की एक बेटा भी है जिसका नाम त्रिशान है। कुछ ही दिन पहले कपिल ने फादर्स डे के मौके पर अपने बेटे त्रिशान और बेटी अनायरा के साथ तस्वीर इंस्टा अकाउंट पर साझा की थी। बता दे कि त्रिशान का जन्म 1 फरवरी 2021 को हुआ था अभी 7 महीने का है। कपिल शर्मा इन दिनों कॉमेडियन शो “द कपिल शर्मा शो” में नजर आ रहे हैं।
