कपिल शर्मा (Kapil Sharma) भारत के नंबर 1 कॉमेडियन हैं। उनका शो ‘द कपिल शर्मा शो’ दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। कपिल अपने शो के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। कपिल के परिवार की बात करें तो उन्होंने 12 दिसंबर 2018 में अपने कॉलेज की दोस्त गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) से शादी रचाई थी। इस शादी के ठीक एक साल बाद उनके घर बेटी अनायरा शर्मा (Anayra Sharma) का जन्म हुआ था।
कपिल यहीं नहीं रुके, उन्होंने 1, फरवरी 2021 को एक और खुशखबरी दी। इस बार उनके घर बेटे त्रिशान शर्मा (Trishaan Sharma) का जन्म हुआ। कपिल ने अपने दोनों बच्चों के जन्म के कुछ समय तक उनका चेहरा नहीं दिखाया था। हालांकि अब सोशल मीडिया पर दोनों बच्चों की तस्वीरें सामने आ चुकी है। इस बीच बेटे त्रिशान के पहले जन्मदिन पर कपिल ने एक खास फोटो साझा की है।

इस फोटो में त्रिशान बड़े ही स्टाइलिश लग रहे हैं। उन्होंने वाइट कलर की जैकेट पैटर्न की शर्ट पहन रखी है। वहीं गले में ब्लैक कलर की बो टाई लगी है। इसके अलावा नन्हें त्रिशान ने ब्लू कलर के गॉगल्स भी लगा रखे हैं। इस अवतार में वह लिटिल प्रिंस से कम नहीं लग रहे हैं। फैंस को कपिल के बेटे का यह अंदाज बड़ा पसंद आ रहा है। वह कमेंट में त्रिशान को ढेर सारी बधाइयाँ दे रहे हैं।

अपने बेटे की फोटो साझा करते हुए कपिल ने लिखा “आज मेरे बेटे त्रिशान का फर्स्ट बर्थडे है। आपके प्यार और दुआओं की जरूरत है। हैप्पी बर्थडे मेरे बेटे। हमारी लाइफ में आकर इसे और भी खूबसूरत बनाने के लिए। धन्यवाद।” इस बीच त्रिशान की एक और अनदेखी तस्वीर भी सामने आई है। इसमें वे लग्जरी डिजाइनर ब्रांड “वर्साचे” के कंबल में लिपटे दिखाई दे रहे हैं। इसमें वे बेहद छोटे और मासूम नजर आ रहे हैं।