अगर शाहरुख़ का बेटा भाग जाए काजोल की बेटी के साथ, फिर ऐसा क्या कहा काजल ने शाहरुख़ हो गए स्तब्ध

हॉलीवुड में सबसे चर्चित जोड़ी के तौर पर जानी जाने वाली शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी को कौन नहीं जानता. फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे से लेकर फिल्म “दिलवाले” तक में साथ अभिनय करने वाली सुपरहिट जोड़ी शाहरुख और काजोल को दर्शक काफी पसंद करते हैं. बॉलीवुड में काजोल का कमाल भी काफी शानदार रहा है और अपने चुलबुले अंदाज की वजह से उस सबकी चहेती रही है. अपने कैरियर में शाहरुख खान के साथ एक से बढ़कर एक हिट फिल्म “दिलवाले दुनिया ले जाएंगे”, “कुछ कुछ होता है”, “कभी खुशी कभी गम”, “करण अर्जुन” जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल हैं.



फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे के 25 साल पूरे हो चुके हैं. हिंदी में सोशल मीडिया पर शाहरुख और काजोल का एक पुराना वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जो सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल वीडियो करण जौहर के शो कॉफी विद करण का है. इसमें शाहरुख खान के साथ काजोल भी पहुंची थी. इस शो के दौरान करण जौहर ने काजोल से कुछ ऐसा पूछ लिया था, जो चौंकाने वाला था. लेकिन जिस तरीके से काजोल ने उसका जवाब दिया वह उससे भी ज्यादा चौंकाने वाला रहा.



काजोल का जवाब सुनकर तो शाहरुख खान एकदम से चौक गए और वह जवाब देने में भी संकोच करने लगे. करण जोहर ने बड़ी बेबाकी से कॉफी विद करण के शो में काजल से पूछा था कि “आज से 10 साल बाद अगर आर्यन और न्यासा भाग जाते हैं, आपका क्या रिएक्शन होगा. करण के इस सवाल पर काजोल ने कुछ ऐसा जवाब दिया था जिसको देखकर शाहरुख खान भी अचंभित हो गए थे.



काजल ने कहा था “दिलवाले दुल्हे ले जाएंगे”. इस पर शाहरुख खान कंफ्यूज हो गए थे. उन्होंने कहा था कि मुझे जोक समझ नहीं आया. मुझे तो इस बात का डर है कि अगर काजोल मेरी रिश्तेदार बन गई तो….. सोच भी नहीं सकता. इसके बाद शो में मौजूद सभी लोग खूब जोर से हंसे थे.



गौरतलब है कि यह वीडियो बहुत पुराना है, जिसमें सभी को इंजॉय करते हुए देखा जा सकता है. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और काजोल की बेटी न्यासा दोनों ही पॉपुलर स्टार्किड है और सोशल मीडिया पर अपनी एक अलग अच्छी खासी फैन फॉलोइंग रखते हैं.



आर्यन खान की सोशल मीडिया पर काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और समय-समय पर अपनी तस्वीरें साझा कर अपने फैंस का दिल जीतने रहते हैं. इन दिनों शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के नाम ड्रग्स मामले उजागर हुआ है. इस मामले में फ़िलहाल वो हिरासत मे है. जाते हैं हो सकता है कि
दोषी पाए जाने पर  शाहरुख खान के बेटे को जेल भी जाना पड़े.