फूला पेट लेकर घूमती दिखी करीना कपूर, लोग बोले- तैमूर-जहांगीर के बाद बाबर लाओगी क्या?

करीना कपूर बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं। एक जमाने में लोग करीना को उनके जीरो फिगर के लिए जानते थे। उनकी पतली कमर देख कई हीरोइनें जलती थी। लेकिन इन दिनों करीना अपनी डाइट और खान पान को लेकर थोड़ी लापरवाह हो गई है। नतिजन उनका पेट फूल गया है।



करीना हाल ही में मुंबई के एक रेस्टोरेंट में लंच करने आई थी। यहां जब वे बाहर निकली तो पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद कर लिया। इस दौरान करीना ब्लैक कलर का टॉप और पिंक कलकर का पाजामा पहने दिखाई दी। उन्होंने सिर पर काली टोपी और पैरों में सफेद जूते पहने थे।



हालांकि उनके कूल लुक कि बजाय सबका ध्यान उनके फूले हुए पेट पर गया। इसे देख लोगों ने करीना को खूब ट्रोल कर दिया। कुछ ने तो ये तक बोल दिया कि आप तीसरी बार प्रेग्नेंट हो गई क्या? वहीं एक फैन ने ये भी कहा कि बेबो पहले आप दूसरों की रोल मॉडल हुआ करती थी लेकिन अब क्या से क्या हो गई।


देखें वीडियो



काम की बात करें तो करीना कपूर खान जल्द ही ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म में नजर आएंगी। ये फिल्म 11 अगस्त, 2022 को रिलीज होगी। फिल्म में करीना के साथ आमिर खान हैं।