सैफ करीना के बड़े बेटे तैमूर के बाद पटौदी खानदान में आया नया शासक, नाम से ही मचा बवाल

बॉलीवुड और विवाद का पुराना रिश्ता रहा है. फ़िल्मी दुनिया में मशगूल कलाकार अकसर कुछ ऐसा कर बैठते है जिससे आम आदमी की आस्था और भरोसे को चोट पहुँच जाती है. फिर सफाइयों और बयानों का दौर शुरू हो जाता है. ताजा मामला पटौदी खानदान से जुड़ा है, जिससे फिर एक विवाद ने जन्म ले लिया है. यह विवाद सैफ अली खान और करीना कपूर खान के दुसरे बेटे के नाम से जुड़ा है. जब आप उसका नाम जानेंगे तो आप भी एक बार सोचेंगे कि ये क्यूँ ?



ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि पटौदी खानदान पहली दफा विवादों में घिरा हो. इसके पहले भी अपने पहले और बड़े बेटे का नाम करीना कपूर खान ने तैमूर खान रखा था. इस नाम का इतिहास आपको बता दें कि तैमूर लंग भारत पर आक्रमण करने वाला एक विदेशी आक्रान्ता था, जिसने भारत भूमि, यहाँ की सम्पदा और आबरू के साथ लूटपाट की थी.



तैमूर को भारत पर आक्रमण करने वाले सबसे नृशंस शासकों में गिना जाता है. सैफ अली खान और करीना कपूर खान के द्वारा अपने बेटे का नाम एक निर्दयी आक्रान्ता के नाम पर रखे जाने को लेकर कई विवाद हुए थे. लोगों ने कहा था कि यह एक लूटेरे को महिमा मंडित करने की नयी प्रथा की शुरुआत है जो बॉलीवुड की तरफ से किया जा रहा है. हालांकि इसपर पटौदी परिवार की तरफ से सफाई भी आयी थी कि आक्रमण करने वालेमुस्लिम शासक का नाम तिमुर था, जबकि उनके बेटे का नाम तैमूर है. हालांकि यह सफाई पर्याप्त नहीं थी.



अब ख़बरें आ रही है कि उनके दुसरे बेटे के नाम ने भी नये विवाद को जन्म दे दिया है. हालाँकि करीना कपूर के पिता के हवाले से आयी खबर के मुताबिक़ करीना और सैफ अपने दुसरे बेटे को घर में “जेह” के नाम से बुलाते हैं. ऐसे में कयासों का सिलसिला शुरू था कि आखिरकार पटौदी खानदान के नये मेहमान का नाम क्या रखा है.

अब तक सोशल मीडिया पर आयी कई तस्वीरों से भी नये मेहमान को छुपा कर रखा गया था, करीना ने अपने दुसरे बेटे की तस्वीर साझा तो की थी लेकिन उसमे उसका चेहरा नहीं दिख रहा था. लोगों को तभी से इस नये खान को देखने की उत्सुकता बरक़रार थी. लेकिन अब उसपे विराम लग गया है.



अपनी प्रेगनेंसी के दौरान करीना कपूर खान ने एक किताब भी लिखी थी. हाल ही में करीना ने अपनी किताब Kareena Kapoor Khan’s Pregnancy Bible: The Ultimate Manual for Moms-To-Be को लांच किया और उसी किताब में इस राज से पर्दा उठाया गया है. करीना कपूर ने अपनी किताब में अपने बेटों को अपनी ताकत बताया है और कहा है कि उनके बिना इस अनुभव को लिखा जाना मुमकिन नहीं था.



Kareena Kapoor Khan’s Pregnancy Bible: The Ultimate Manual for Moms-To-Be किताब में उन्होंने अपने नये बेटे का चेहरा भी दिखाया है. सबको इन्तेजार है कि नये बच्चे का नाम खुले और लोगों को पता चले कि नया मेहमान आखिर है कौन. तो चलिए हम आपको यह भी बता देते हैं. नये मेहमान, याने करीना कपूर खान और सैफ अली खान के दुसरे बेटे का नाम है “जहाँगीर खान”.



इस नाम के मीडिया में आते ही फिर से बवाल मचा हुआ है. आपको बता दें कि जहाँगीर एक मुग़ल शासक था, जिसके धर्म की आड़ में किये गए कई हिंसक अपराध जुड़े है. भारत भूमि पर आतंक के पर्याय शासकों के नाम पर अपनी संतान का नाम रखना, उसकी सस्ती लोकप्रियता को पाने का तरीका कहा जा रहा है.