जब फिल्म के सेट पर लड़ पड़ी रवीना और करिश्मा, डायरेक्टर ने कहा- रस्सी से बांधों इन्हें

बॉलीवुड में प्रतिस्पर्धा के चक्कर में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती रहती है. ऐसे में अगर यह टक्कर दो अभिनेत्रियों के बीच हो तो इस ही फ़िल्मी भाषा में कैट फाइट कहा जाता है. बड़े नाम और बड़े बैनर वाली हीरोइनो के बीच अक्सर कैट फाइट चलती रही हैं. ऐसे में आपको कैसा लगेगा जब यह मालूम चले कि दो बड़ी हीरोइनें इसी कैट फाइट के चक्कर में जुबान से नहीं बल्कि विग और हिल के साथ लड़ पड़ती थी, वो भी सेट पर. जी हाँ, हम बात कर रहें है रवीना टंडन और करिश्मा कपूर की.



हालांकि रवीना और करिश्मा दोनों ही अपने ज़माने की सुपरहिट अदाकारा रह चुकी है. एक तरफ जहाँ रवीना टंडन को उनकी शोख अदाओं के लिए जाना जाता है, वहीं करिश्मा कपूर को उनके चुलबुले स्वभाव के लिए लोग काफी याद करते हैं. अदाकारी के गुणों में दोनों माहिर है और दोनों बखूबी जानती है कि किस किरदार को कब ज़िंदा कर देना है. इतनी परिपक्वता होने के बावजूद दोनों आपस में जब बच्चे की तरह लड़ती थीं, तो उन्हें खम्भों में बाँध दिया जाता था, ताकि एक दुसरे को नोच न डाले.



ये राज राज ही रह जाता, मगर “कॉफ़ी विद करण” के एक शो में फराह खान ने इस बात का खुलासा किया. फराह खान से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने बॉलीवुड में कोई कैट फाइट देखी है तो उन्होंने एक झटके में रवीना और करिश्मा की लड़ाई वाली कहानी सूना डाली. उन्होंने बताया कि जब वह “आतिश” फिल्म की शूटिंग कर रही थी, तब किसी बात को लेकर दोनों बच्चे की तरह लड़ पड़ी थी. दोनों एक दुसरे को बैग और विग से धराधर मारे जा रही थी. पूरा सेट कुछ समय के लिए स्तब्ध हो गया था.



फराह ने ये भी कहा कि आज जब दोनों अपने उस दिन को याद करेगी तो पक्का खूब हँसेंगी. आपको बता दें कि रवीना टंडन भी मीडिया से बात करने के दौरान इन लड़ाइयों का जिक्र कर चुकी है. उन्होंने करिश्मा से हुई कैट फाइट को याद करते हुए कहा कि वो खूब लड़ा करते थे. इतना लड़ते थे कि उन दोनों को अलग अलग खम्भों में बाँध दिया जाता था, ताकि लड़ाई न कर सके.



आपको बता दें कि रवीना टंडन और करिश्मा कपूर दोनों ही सुपर हिट फिल्म अंदाज अपना अपना में एक साथ काम कर चुकी है. इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान और सलमान खान भी थें. रवीना बताती हैं कि अंदाज अपना-अपना की शूटिंग सेट पर पूरी टीम ने , यहाँ तक सलमान और आमिर खान ने भी पूरी कोशिश की कि सुलह हो जाए, लेकिन ऐसा हो न सका.



फ़िल्मी सितारों के बीच होने वाली नोक-झोंक और लड़ाइयाँ फिल्म इंडस्ट्री में हो रही प्रतिस्पर्धा को दर्शाता है. यह इस बात को साफ़ करता है कि सितारें पर्दें पर भले साथ में ठुमके लगा लें, लेकिन ऑफ द स्क्रीन, एक दुसरे के जानी दुश्मन भी बन जाते हैं, वो भी बहुत जल्द.