पहली मुलाकात में बेकाबू हो गई थी ये हसीना, वैनिटी वैन में कॉमेडियन संग किया था गंदा काम

एक्ट्रेस कश्मीरा शाह को हम सभी यस बॉस, जंगल और मर्डर जैसी फिल्मों में काम करने के लिए जानते हैं। वे मॉडलिंग भी कर चुकी हैं। इसके अलावा लोग उन्हें फेमस कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी के रूप में भी पहचानते हैं। कश्मीरा शाह अपनी बोल्डनेस और बेधड़क जवाबों के लिए फेमस है।



जहां एक तरफ अधिकतर सितारें अपें अफेयर को मीडिया से छिपाते हैं तो वहीं दूसरी तरफ कश्मीरा ने खुलकर अपनी गंदी हरकतों को मीडिया के सामने बता दिया था। कश्मीरा गोविंदा के भांजे और जाने माने कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बीवी हैं। हालांकि ये कश्मीरा की दूसरी शादी है। इनके दो बच्चे भी हैं।



कश्मीरा ने एक इंटरव्यू में अपनी और कृष्णा की पहली मुलाकात के बारे में बताया था। उन्होंने बताया था कि जब मैं और कृष्णा पहली बार मिले तो प्यार हो गया था। दोनों एक दूसरे को देखकर बेकबूक हो गए। हमारे पास फिजिकल रिलेशन बनाने की तब कोई जगह नहीं थी। तो हम वैनिटी वैन में ही शुरू हो गए थे। मतलब हमने पहली ही मुलाकात में वन नाइट स्टैंड कर लिया था।



कश्मीरा के इस खुलासे के बाद हर कोई हैरान रह गया था। किसी को यकीन नहीं हुआ कि कश्मीरा ने इस तरह खुलेआम अपने इन कारनामों को बता दिया।