प्रेग्नेंट है कैटरीना कैफ, चल गया विक्की कौशल का जादू, इस दिन बनेंगे मम्मी-पापा?

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी को 5 साल हो गए हैं। कपल ने बीते वर्ष 9 दिसंबर को राजस्थान के बड़वाड़ा के “सिक्स सेंसेज फोर्ट” में शादी की थी। शादी के बाद दोनों तुरंत हनीमून पर भी निकल गए थे। इसके बाद से ही फैंस को गुड न्यूज का इंतजार था। अब हाल ही में कैटरीना का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख लोग उनकी प्रेग्नेंसी पर सवाल उठा रहे हैं।

क्या सच में प्रेग्नेंट है कैटरीना?



दरअसल कैटरीना को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान वह बेहद सिंपल लुक में दिखाई दी। हमेशा टाइट वेस्टर्न ड्रेस पहनने वाली कैटरीना इस बार ढीला ढाला सलवार सूट पहने दिखाई दी। इस गुलाबी रंग के सूट में वह गजब की सुंदर लग रही थी। उनके इस ढीले कपड़े के चुनाव की वजह से फैंस उनकी प्रेग्नेंसी पर सवाल उठाने लगे।

कपड़ों से गहराया शक



फैंस का तर्क है कि कैटरीना ने अब ढीले ढाले कपड़े पहनना शुरू कर दिया है। कहीं ऐसा तो नहीं कि वह प्रेग्नेंट हो गई हैं। वैसे अभी तक कैटरीना या विक्की की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। और हम भी कैटरीना के प्रेग्नेंट होने की पुष्टि नहीं करते हैं। यदि ऐसा कुछ होता है तो शायद कपल खुद आगे रहकर सोशल मीडिया पर फंस को इसकी सूचना देंगे।

फैंस कर रहे गुड न्यूज का इंतजार



इसलिए कैटरीना की प्रेग्नेंसी वाल बात अभी भी रहस्य बनी हुई है। उनकी तरफ से गुड न्यूज सुनने के लिए फैंस को फलहाल थोड़ा और इंतजार करना होगा। यदि हनीमून सही रहा होगा तो उस हिसाब से दोनों सितंबर-अक्टूबर तक पेरेंट्स बन सकते हैं। लेकिन इसकी पुष्टि नहीं है।



वैसे इस बात में कोई शक नहीं कि फैंस को कपल के बच्चे का बेसब्री से इंतजार है। यदि इनका बच्चा होता है तो वह लोकप्रियता के मामले में तैमूर आरध्या को भी पीछे छोड़ देगा।

देखें वीडियो