कोई भी व्यक्ति, चाहे वो अमीर हो या गरीब. उसकी ख़ुशी का ठिकाना तब नहीं होता जब उसके पास ये खबर आती है कि वो मां या पिता बनने वाला है और अपने जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत कर रहा है. संतानसुख है ही ऐसी चीज जिसे लेकर लोगों की तमाम हसरतें होती हैं. व्यक्ति प्रायः यही सोचता है कि जब उसका बच्चा होगा तो ऐसा करेंगे. वैसा करेंगे. उसे हर वो ख़ुशी/सुख देंगे जिसका वो हक़दार है.
बात होने वाले बच्चे और उसके जन्म की हुई है तो इसे लेकर केरल के कोझिकोड में रहने वाले जिया और जहाद भी खासे उत्साहित हैं लेकिन इनकी ख़ुशी लोगों को रास नहीं आ रही है. जहां एक तरफ लोग इन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं तो वहीं ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं है जिन्होंने जिया और जहाद को लेकर तमाम ऐसी बातें कह दी हैं जो न केवल आहत करने वाली हैं. बल्कि जो नैतिकता के लिहाज से भी सही नहीं हैं.
दरअसल अगले कुछ दिनों में बच्चे को जन्म देने वाले जिया और जहाद साधारण स्त्री पुरुष न होकर एक ट्रांसजेंडर कपल हैं. जहाद आठ महीने की गर्भवती है. दोनों ने माता पिता बनने की खबर को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये दुनिया से साझा किया है. कपल के अनुसार मार्च के महीने में उनके घर में बच्चे की किलकारियां गूजेंगी. पिछले तीन सालों से एक साथ रह रहे जिया और जहाद वैसे तो बड़े खुश हैं लेकिन शायद उनका ट्रांसजेंडर होने के चलते बच्चे को जन्म देना लोगों को रास नहीं आया है.
असल में ये देश में पहली बार हुआ है जब कोई ट्रांसजेंडर प्रेग्नेंट है. पेशे से डांसर जिया पावल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है कि उनके साथी जाहद अब आठ महीने की गर्भवती है. साथ ही अपनी पोस्ट में उसने यह भी लिखा कि हम माता-पिता बनने के सपने को साकार करने वाले हैं. पावल आठ महीने का भ्रूण अब (जहद के) पेट में है.मामले में दिलचस्प ये है कि जिया एक पुरुष के रूप में पैदा हुई थी जो अब महिला में ट्रांस हो चुकी है, वहीं जाहद एक महिला के रूप में जन्म लिया था जो अब एक पुरुष में ट्रांस हो चुके हैं.

जिया और जहाद के बच्चे को कंसीव करने की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है. बताया जा रहा है कि ट्रांस कपल ने जेंडर बदलने के लिए सर्जरी का सहारा लिया था. जिया ने एक पुरुष के रूप में जन्म लिया था, जबकि जहाद ने एक स्त्री के रूप में जन्म लिया था. दोनों ने बाद में सर्जरी के सहारे अपना जेंडर बदल लिया. जिया एक स्त्री बन गई और जहाद एक पुरुष. बताया जा रहा है कि पुरुष बनने की सर्जरी के दौरान उनके गर्भाशय और कुछ अंगों को हटाया नहीं गया था. जिसके चलते वह गर्भवती हुई है.