किसी ने ससुर से बनाए संबंध, तो कोई बाबा के साथ सोया, इंटीमेट सीन कर रातोंरात पॉपुलर हुई ये एक्ट्रेसेस

बॉलीवुड और टीवी के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म भी अब एक बड़ी इंडस्ट्री बनती जा रही है। लोग अब थियेटर्स से ज्यादा घर पर अपने मोबाईल, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर डिजिटल कंटेन्ट देखना पसंद करते हैं। ओटीटी पर सेंसर बोर्ड की कैची भी नहीं चलती है। ऐसे में यहां खूब एडल्ट कनेन्ट देखने को मिलता है। यहां बोल्ड सीन्स देकर बहुत सी एक्ट्रेस पॉपुलर हुई हैं। आज हम उन्होंने के बारे में जानेंगे।

कियारा आडवाणी



कियारा आडवाणी उस समय बहुत चर्चा में आई थी जब उन्होंने नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज’ में मास्टरबेशन सीन दिया था। इस सीन को देख लोगों के होश उड़ गए थे। वे इस सीन की वजह से रातोंरात पॉपुलर हो गई थी।

त्रिधा चौधरी



MX Player की पॉपुलर वेब सीरीज ‘आश्रम’ में त्रिधा चौधरी ने बॉबी देओल संग खूब इंटीमेट सीन्स दिए हैं। ये सीन्स देने के बाद वह बहुत लोकप्रिय बन गई थी। लोगों ने उनके बारे में इंटरनेट पर सर्च करना शुरू कर दिया था।

अदिति पोहानकर



अदिति पोहानकर ने ‘शी’ वेब सीरीज में कई बोल्ड सीन्स दिए। वहीं ‘आश्रम’ सीरीज में वे पम्मी पहलवान के रोल में दिखीं।

रसिका दुग्गल



ऐमज़ान प्राइम वीडियो की लोकप्रिय वेब सीरीज मिर्जापुर’ में रसिका दुग्गल ने अपने ऑनस्क्रीन पति पंकज त्रिपाठी और ऑनस्क्रीन ससुर कुलभूषण खरबंदा के साथ बोल्ड सीन देकर हंगामा कर दिया था।

कुब्रा सैत



नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में कुब्रा सैत एक ट्रांस महिला बनी थी। सीरीज में उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ कई इंटीमेंट सीन दिए थे।