सुदीप संजीव के साथ कैसे जुड़ा ‘किच्चा’, अजय देवगन से पंगा लेने वाले एक्टर की कहानी, कन्नड़ फिल्मों ने दी पहचान

साउथ सिनेमा में किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep) का नाम लोकप्रिय है. अपने किरदारों से सुदीप ने खास जगह बनाई है. इन दिनों राजनीतिक कारणों से चर्चित सुदीप एक बार पहले भी चर्चा में आ चुके हैं. जब हिंदी भाषा को लेकर उनकी ट्विटर पर अजय देवगन (Ajay Devgan) के साथ बहस हो गई थी. फिल्मी जगत में खास पहचान बनाने वाले सुदीप का असल नाम ‘संजीव सुदीप’ (Sanjeev Sudeep) है फिर उन्हें किच्चा सुदीप क्यों कहा जाता है? इसकी भी एक अलग कहानी है. आइए, बताते हैं…

सुदीप संजीव का जन्म कर्नाटका में 2 सितम्बर 1973 को हुआ था. शुरुआती शिक्षा के बाद सुदीप ने बैंगलोर से इंडस्ट्रीयल एंड प्रोडक्शन इंजीनियरिंग की. पढ़ाई के साथ ही वे खेलों के भी शौकीन थे और खास तौर पर क्रिकेट खेला करते थे.सुदीप ने 1997 में ‘थयावा’ से अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत की थी. वहीं, साल 2008 में उन्होंने ‘फूंक’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

नाम की कहानी, Sudeep के साथ जोड़ा एक्स्ट्रा ‘A’

सुदीप ने कन्नड़ सिनेमा में कई हिट फिल्में दी हैं. एक्टर होने के साथ ही वे निर्देशक और निर्माता के तौर पर भी फिल्मी दुनिया में काम कर रहे हैं. सुदीप ने ‘स्पर्श’, ‘नंदी’, ‘स्वाथी मुथु’, ‘ईगा’, ‘वीरा मदाकारी’ आदि कई बेहतरीन फिल्में की हैं. सुदीप ने साल 2001 में Huchcha फिल्म की थी. रोमांटिक एक्शन फिल्म में इनके किरदार का नाम ‘किच्चा’ था. यह फिल्म सफल साबित हुई और दर्शकों के बीच उनका किरदार हिट हो गया. बस, यहीं से उन्हें प्यार से ‘किच्चा सुदीप’ पुकारा जाने लगा. इसके अलावा साल 2010 में आई ‘वीरा परम्परा’ के बाद से एक्टर ने अपने नाम में एक ‘ए’ एक्स्ट्रा जोड़ा था. उन्हें सफलता के लिए एस. नारायण ने यह सलाह दी थी. तब से उनका नाम ‘Sudeepa’ हो गया.

बता दें कि कुछ समय पहले अजय देवगन और किच्चा सुदीप के बीच हिंदी को लेकर ट्विटर वॉर हो गई थी. किच्चा ने लिखा था, ‘हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं है’. इस पर अजय का कहना था कि यदि हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्में हिंदी में डब क्यों करते हैं? इसके बाद इस पर लंब बहस छिड़ गई थी.