शरीर के ये संकेत बताते हैं खराब हो गई है आपकी किडनी, जाने किडनी को फेल होने से रोके

किडनी शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग होती है। एक हेल्थी लाइफ के लिए किडनी का भी हेल्थी रहना जरूरी है।किडनी खून से अपशिष्ट पदार्थ, अतिरिक्त पानी और अशुद्धियों को फिल्टर कर बाहर निकालने का काम करती है। फिल्टर हुए ये अपशिष्ट उत्पाद ब्लैडर में जमा होते हैं और यूरिन से बाहर निकल जाते हैं।

किडनी के खराब होने के पीछे कई चीजें जिम्मेदार होती हैं। अक्सर लोगों को किडनी की प्रॉबलम तब पता चलती है जब ये सिरियस हो जाती है। लेकिन आप कुछ संकेतों से ये पता लगा सकते हैं कि आपकी किडनी सही ढंग से काम नहीं कर रही है। इस स्थिति में आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

खराब या बीमार किडनी के लक्षण

मतली, उल्टी, भूख कम लगना, थकान-कमजोरी, नींद में कमी,कम-ज्यादा यूरिन आना, फोकस न कर पाना, मांसपेशियों में ऐंठन, पैरों-टखनों में सूजन, सूखी त्वचा, हाई ब्लडप्रेशर, सांस की तकलीफ और सीने में दर्द।


इन बीमारियों से भी खराब होती है किडनी

कई बार किसी बीमारी के चलते आपकी किडनी ठीक से वर्क करना बंद कर देती है। ये बीमारियाँ इस प्रकार हैं – टाइप 1 या टाइप 2 डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, पॉलीसिस्टिक किडनी रोग, आनुवांशिक किडनी रोग, बढ़ा हुआ प्रोस्टेट, किडनी में पथरी की समस्या, किडनी की फिल्टर करने वाले कंपोनेंट में सूजन यानी ग्लोमेरुलोनेफ्राइटिस, किडनी की नलियों और उसके आसपास सूजन यानी इंटरस्टीशियल नेफ्रैटिस, कैंसर, वेसिकौरेटेरल, किडनी संक्रमण यानी पाइलोनफ्राइटिस।

इन कारणों से भी होता है किडनी रोग

डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट डिसीज, स्मोकिंग, मोटापा, अधिक उम्र, दवाओं का बार-बार उपयोग, किडनी की संरचना सामान्य न होना, डार्क कलर होना, अमेरिकी या एशियाई अमेरिकी होना, पारिवारिक हिस्ट्री इत्यादि।


डॉक्टर पास कब जाएं?

यदि किडनी की बीमारी के लक्षण लंबे समय तक बने रहे तो से डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। आप जितनी जल्दी किडनी की समस्या को पकड़ उसका समाधान करते हैं, उतना अधिक किडनी के फेल होने का खतरा टल जाता है।