दवाओं के पत्तों पर बने ने निशान कहते है बहुत कुछ, अगली बार खरीदने से पहले जरुर दे ध्यान

दवाओं और बिमारियों की सही जानकारी न हो तो कई बार लेने के देने पड़ जाते है. दवाओं के पैकेट या पत्तियों पर लिखे कुछ अक्षर या बने हुए निशान कई बार कुछ ख़ास तरह के निर्देश को निरुपित करते हैं, जिसके बारे में अगर आपको सही जानकारी हो तो मामला गड़बड़ हो सकता है और आप गलत दवा का सेवन कर सकते है. अकसर लोग ऐसी ही गलतियाँ कर जाते हैं.

कई बार ऐसा होता है जब दवाइयां लेने जाते हैं तो, आप सिर्फ उसके मूल्य ही देखते होंगे और उसके मूल्य देखकर दवाइयां खरीद लेते हैं। लेकिन, दवाइयों पर भी कई ऐसी चीजें लिखी होती है, जिनसे दवाइयों के बारे में बहुत कुछ पता किया जा सकता है जैसे दवाई नशीली है या नहीं। अथवा उस दवाई को खरीदा जा सकता है या नहीं

आइए हम कुछ बातों पर हम ध्यान दे की दवाइयां लेते वक्त किन-किन बातों से संभालना चाहिए या बचना चाहिए।



रेड लाइन-आपने देखा होगा कुछ दवाइयों के रैपर पर एक लाल रंग की पट्टी बनी होती है। इसलिए जान लीजिए कि, जिन पर लाल रंग की पट्टी बनी होती है। वह आपको खरीदने के योग्य नहीं होता है और यदि आप उसे खरीदते भी हैं तो डॉक्टर की सलाह लेकर खरीदें। बिना डॉक्टर की सलाह लिए लाल रंग की पट्टी वाली दवाई भूलकर भी ना ले। यह पट्टी आपको कुछ एंटीबायोटिक दवाइयों पर मिलेगी, जिन्हें खरीदने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले।

Rx का क्या है मतलब

दवाई के पत्ते पर आरएक्स लिखा हुआ आपने तो देखा होगा। इसका मतलब यह है कि, यह दवाई डॉक्टर की सलाह पर ली जानी चाहिए। हालांकि, यह सामान्य दवाइयां होती है किंतु फिर भी इन दवाइयों को डॉक्टर की सलाह पर लिया जाना चाहिए। यदि डॉक्टर अपनी पर्ची पर लिखकर इसे खरीदने की सलाह दें तभी इसे खरीदना चाहिए।

NRx का क्या है मतलब-

जिन दवाइयों पर यह  लिखा होता है, वह दवाइयां सिर्फ लाइसेंस प्राप्त डॉक्टर ही दे सकते हैं। अत: कुछ डॉक्टर्स ही इसकी सलाह दे सकते हैं। प्रत्येक डॉक्टर इन दवाइयों की सलाह नहीं दे सकता है। साथ ही आप बिना डॉक्टर की सलाह लिए इसे लेने की भूल कभी ना करें।

XRx का क्या है मतलब?-

इसका मतलब यह है कि, यह दवाइयां काफी रेयर होती है। इसे आप मेडिकल स्टोर से भी नहीं खरीद सकते। अगर कोई मेडिकल स्टोर यह बेचता है तो,आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए और इसे कभी भी नहीं खरीदना चाहिए। दरअसल, इन दवाइयों को सिर्फ डॉक्टर ही दे सकता है। इन दवाइयों को डॉक्टर अपने पास से देता है।