लावारिस लाश को टच भी नहीं कर रहा था कोई, महिला सब इंस्पेक्टर ने 2 KM कंधा देकर किया अंतिम संस्कार

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के कासीबुग्गा में तैनात सब इंस्पेक्टर के. श्रीषा इन दिनों खूब तारीफ़ें बटोर रही हैं। इसकी वजह उनके द्वारा किया गया मानवीय काम है। उन्हें देख लगता है कि इंसानियत आज भी जिंदा है।



दरअसल यहाँ इलाके में एक लावारिस लाश काफी देर से पड़ी थी। उसका अंतिम संस्कार करना तो दूर, कोई उसे छूने की हिम्मत भी नहीं कर रहा था। हर कोई कोरोना संक्रमण के डर से उससे दूर थे।



जब इस घटना की जानकारी महिला सब इंस्पेक्टर के. श्रीषा को पता चली तो उन्होंने न सिर्फ लाश के अंतिम संस्कार का इंतजाम किया बल्कि लाश को खुद कंधा देकर 2 किलोमीटर तक पैदल चली। इसके बाद उन्होंने अपने हाथों से लाश का अंतिम संस्कार किया।



श्रीषा ने अपनी डेली की ड्यूटी से हटकर ये इंसानियत से भरा कार्य किया। अब हर कोई उनके इस काम की तारीफ कर रहा है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी कृष्ण रेड्डी ने भी उनकी तरीफों के पूल बांधे। वहीं आंध्र प्रदेश के पुलिस चीफ डी गौतम सवांग ने भी के. श्रीषा के कार्य की सराहना की।



ग्रामीणों के अनुसार मृतक लोगों से खाना मांगकर गुजारा करता था। उसका कोई नहीं था। सब इंस्पेक्टर के. श्रीषा ने मृतक के अंतिम संस्कार को करने के लिए ललिता चैरिटेबल ट्रस्ट की मदद भी ली थी।