प्यार में गलत मंसूबों को नाकाम साबित होता देख अक्सर मनचले और सनकी लोग कुछ ऐसे कदम उठा लेते हैं जिसका खामियाजा सामने वाले को जिंदगी भर भुगतना पड़ता है. इन आपराधिक मानसिकताओं की वजह से भारत में एसिड अटैक नाम की एक हैवानियत भरी हरकत का उद्भव हुआ है. देश में हजारों लड़कियां एसिड अटैक की शिकार हुई इसके बाद एक ठोस कानून बनाया गया और उस पर अपराधियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान किया गया.
दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक एसिड अटैक विक्टिम के कहानियों को बखूबी बयान करती हैं. आज हम एसिड अटैक से पीड़ित उस महिला के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिसने कभी भी उस हादसे में बर्बाद हो चुके अपने चेहरे को अपनी कमजोरी नहीं बनने दी. कहा जाता है कि दुनिया सिर्फ खूबसूरत लोगों को ही पसंद करती है. लेकिन इस लड़की ने यह साबित किया है कि दुनिया जीतने के लिए खूबसूरत चेहरा नहीं बल्कि एक खूबसूरत मिजाज चाहिए. इस लड़की का नाम लक्ष्मी अग्रवाल है.

जी हां यह वही लक्ष्मी है, जिसके ऊपर दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक आई थी. छपाक एसिड अटैक पर बनी हुई बेहद मार्मिक फिल्म है, जो एसिड विक्टिम की कहानियों का जिक्र करती है. इस भीषण हादसे के बाद लक्ष्मी बड़ी मुश्किल से अपनी जिंदगी को फिर से पटरी पर ला पायी है और वह कई युवाओं के प्रेरणा स्रोत बन चुकी है.

आपको बता दें कि एक तरफा प्यार की वजह से 15 वर्ष की लक्ष्मी पर उसके एक मनचले आशिक ने तेजाब फेंक दिया था, जिससे उसका चेहरा पूरी तरह से खराब हो गया था. आज हम आपको उस लक्ष्मी अग्रवाल की कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जो आपका दिल जीत लेगी. लक्ष्मी का जन्म 1 जून 1990 को हुआ था. मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाली लक्ष्मी पढ़ने में बहुत तेज थी और बचपन से ही उन्हें एक मेधावी छात्रा के तौर पर जाना जाता था.

इसके अलावा वह अपनी मां के साथ में घर-घर जाकर काम भी करती थी. लक्ष्मी के पिता और भाई बचपन में ही उसे छोड़ कर जा चुके हैं. जिस घर में लक्ष्मी काम करती थी, उसी घर के एक मनचले आशिक ने लक्ष्मी के ऊपर तेजाब फेंक दिया था. वह लक्ष्मी से एक तरफा प्यार करता था और जबरन उस पर काबू पाने की कोशिश कर रहा था. जो लक्ष्मी को बिल्कुल पसंद नहीं था.

इस हादसे के बाद लक्ष्मी का चेहरा पूरी तरह खराब हो गया और उसके जीवन में कई सारी परेशानियां उत्पन्न हो गई, जिसका लक्ष्मी ने बेहद मजबूती से सामना भी किया. आपके जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए इसी बीच लक्ष्मी की मुलाकात आलोक दीक्षित नाम के एनजीओ संचालक से हुई. वह एनजीओ एसिड अटैक के पीड़ित लोगों के लिए काम करती थी और यहां पर वही लोग काम करके अपना धन अर्जन करते थे, जो एसिड अटैक से पीड़ित थे.

धीरे-धीरे आलोक दीक्षित और लक्ष्मी एक दूसरे के करीब होते चले गए. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. दोनों को एक बेटी भी है जिसका नाम पीहू है. हालांकि कुछ समय बाद ही दोनों के रिश्ते में खटास आ गई और दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. लक्ष्मी वर्तमान में एसिड अटैक के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. आपको बता दें कि वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आये दिन अपने फोटो, वीडियो, डांस और फनी वीडियो बनाकर अपने दर्शकों को इंटरटेन करती रहती है. साथ ही उनके साथ इंटरेक्ट भी करती है. सोशल मीडिया पर लक्ष्मी के 5 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स है.
