लता मंगेशकर (lata mangeshkar) के निधन से हर कोई दुखी है। इस बीच उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें सोशल मीडिया पर छाई हुई है। लता दीदी ने 13 साल की उम्र में करियर शुरू कर दिया था। उनकी पहली कमाई महज 25 रुपए थी। लेकिन वर्तमान में वह करीब 370 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति की मालकिन थी।
लता जी ने अपने करियर में तीस हजार से अधिक गाने गए थे। उनकी अधिकतर कमाई गानों की रॉयल्टी से आती थी। वहीं उन्होंने कई जगह इंवेस्टमेंट भी किया हुआ था। वे दक्षिण मुंबई के पेडर रोड पर प्रभु कुंज नाम के आलीशान बंगले में रहती थी।

लता मंगशकर को लग्जरी कारों का का भी शौक था। उनके गैराज में कई बेहतरीन और स्टाइलिश कारों का कलेक्शन है। एक इंटरव्यू में लता जी ने कहा था कि वे कारों की शौकीन है। उन्होंने सबसे पहली कार Chevrolet खरीदी थी। ये उन्होंने इंदौर से ली थी। इस कार को उन्होंने अपनी मां के नाम से लिया था।

लता जी ने फिर Buick कार ली। वहीं उनके पास Chrysler कार भी थी। इसके अलावा फिल्म निर्माता यश चोपड़ा ने ‘वीर ज़ारा’ के गाने के रिलीज के बाद लता मंगेशकर जी को एक मर्सिडीज कार तोहफे में दी थी।