टीवी जगत के मशहूर सेलिब्रिटी और बिग बॉस विजेता सिद्धार्थ शुक्ला दुनिया को अलविदा कह कर बहुत दूर जा चुके हैं. बहुत ही कम समय में अपनी पहचान लोगों के दिलों में बनाने वाले सिद्धार्थ के शानदार अभिनय के लिए उन्हें कई अवार्ड्स भी मिल चुके हैं. सिद्धार्थ बॉलीवुड में भी अभिनय कर चुके हैं. उन्होंने आलिया भट्ट और वरुण धवन के साथ हंप्टी शर्मा की दुल्हनियां में काम किया था, जिसमें उनके अभिनय को काफी सराहा गया था.
उनकी मौत के बाद बॉलीवुड को एक गहरा सदमा लग गया है. 40 साल की उम्र में हार्टअटैक से मौत के बाद सिद्धार्थ शुक्ला अब वह सितारा बन चुके हैं, जिन्हें दुनिया बस याद कर सकती है, कभी सामने नहीं देख सकती. सिद्धार्थ के मरने से चंद घंटों पहले ही की गई उनकी कई सारी एक्टिविटीज लोगों को उनकी याद दिला रही है. ऐसे में सिद्धार्थ शुक्ला का क पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हो रहा है.

आपको बता दें कि ट्विटर पर सिद्धार्थ शुक्ला के लाखों चाहने वाले थे और अक्सर सिद्धार्थ उनसे अपने दिल की बातें शेयर किया करते थे. कभी-कभी वह अपने चाहने वालों को कुछ सलाह या सुझाव भी देते थे, जिससे जिंदगी आसान होती हुई नजर आती थी. सिद्धार्थ शुक्ला ने ट्विटर पर लिखा था, “दुसरे आपके बारे में क्या कहते हैं, या क्या सोचते हैं, उसकी चिंता करने के लिए जीवन बहुत छोटा है. जीवन का आनंद लें और उन्हें बात करने के लिए कुछ दें.” इस ट्वीट ने सिद्धार्थ के निजी जीवन के कई पहलू को उजागर किया है.
Life’s too short to worry about what others say or think about you …….. just enjoy life .. have fun … and give them something to talk about 😉
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) February 23, 2021
उनकी मौत के बाद यह ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र के कपूर हॉस्पिटल में सिद्धार्थ की मौत हो गयी थी, जिसके बाद उनके शव का पोस्टमार्टम किया गया है. उसके बाद उनका शव उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया. जुहू स्थिति आरएन कपूर अस्पताल के फॉरेंसिक डिपार्टमेंट में कार्यरत सीनियर डॉक्टर ने सिद्धार्थ की बॉडी पोस्टमार्टम के बारे में बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला को करीब 11:00 बजे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था. जहां पर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी.
हालांकि अभी भी उनके पोस्टमार्टम का इंतजार किया जा रहा है. गौरतलब है कि सिड ने 2008 में एक टीवी धारावाहिक “बाबुल के आंगन” द्वारा अपने अभिनय की शुरुआत की थी. उसके बाद उन्होंने एक के बाद एक बेहतरीन और सुपर हिट टीवी शोज में काम किये. “लव यू जिंदगी”, “बालिका वधू” और “दिल से दिल तक” के लिए सिद्धार्थ को हमेशा याद किया जाता रहेगा.
इसके अलावा उन्हें रियलिटी शो झलक दिखलाजा, फीयर फैक्टर-खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस 13 में भी हाल ही में देखा गया है. सिद्धार्थ टीवी के बाद फिल्म जगत में अपने मुकाम की तरफ बढ़ ही रहे थे कि अचानक यह दुखद हादसा हो गया और सिद्धार्थ दुनिया को छोड़ कर चले गए. अब उनके फैंस उनकी यादों के सहारे अपनी बाकी जिंदगी गे फिलहाल सिद्धार्थ के पुराने कुछ वीडियो और फोटो शेयर की जा रहे हैं.