बुरी खबर: हादसे का शिकार हुई सारा अली खान, चेहरे का हो गया ऐसा हाल, देखें Video

सारा अली खान (sara ali khan) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘लुका छुपी-2’ की शूटिंग में बीजी हैं। वह इंदौर में अपने को-स्टार विक्की कौशल संग फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। इस बीच सारा मेकअप के दौरान एक हादसे की शिकार हो गई। अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।



इस हादसे ने सारा को इतनी बुरी तरह से डरा दिया कि उनकी जोरदार चीख निकल गई। डर के मारे सारा के मुंह से गाली भी निकली जिसे वीडियो में बीप कर दिया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि सारा मेकअप रूम में बैठी हुई है। मेकअप आर्टिस्ट उनके चेहरे पर मेकअप लगा रही हैं।



इस बीच सारा वैनिटी वैन में मौजूद एक शख्स से कहती हैं कि “जीतू से कह दो कि नारियल पानी ला दे।” इसके बाद मेकअप आर्टिस्ट सारा से कुछ दूर हटती है। बस इसी पल अचानक से सारा के मुंह के नजदीक एक बल्ब फूट जाता है।

बल्ब के फूटने की आवाज भी बड़ी जोरदार होती है। इस हादसे का शिकार होते ही सारा डर से चीखती है और मुंह नचे करते ही अपने कान बंद कर लेती है। अच्छी बात ये रही कि इस हादसे में सारा को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई।



सारा ने इस वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा करते हुए लिखा “आज मेरी सुबह कुछ ऐसी थी।” इसके साथ ही उन्होंने भूत, बल्ब और एक्सप्लोजन इमोजी भी बनाया।

देखें वीडियो