आलिया भट्ट का छोटा वर्जन है ये बच्ची, गंगूबाई काठियावाड़ी बनकर की शानदार एक्टिंग, देखें Video

आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर चर्चा में है। फिल्म 25 फरवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म का ट्रेलर आ चुका है। इसे दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं। आलम ये है कि फिल्म के डायलॉग पर बड़े तो बड़े लेकिन बच्चे भी लिप्स सिंक कर वीडियो बना रहे हैं।



वैसे तो गंगूबाई काठियावाड़ी के डायलॉग पर कई बच्चों ने वीडियो बनाए है, लेकिन इन सभी में गुजरात की रहने वाली हारिति नाम की बच्ची लोगों का दिल जीत रही है। इस बच्ची ने आलिया भट्ट के गंगूबाई काठियावाड़ी किरदार की इतनी अच्छी कॉपी करी कि लोग बच्ची को नन्हीं आलिया भट्ट कहकर पुकारने लगे।



बच्ची के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह कैसे गंगूबाई काठियावाड़ी के डायलॉग को हूबहू आलिया भट्ट की तरह बोलती है। इस दौरान उसने गंगूबाई की तरह ड्रेस भी पहन रखी है। बच्ची ने सफेद साड़ी, माथे पर लाल बिंदी और बॉडी लैग्वेज बिल्कुल आलिया के गंगूबाई काठियावाड़ी के किरदार की तरह रखी है।



हारिति गंगूबाई का डायलॉग बोलते हुए कहती है ‘जमीन पर बैठी बहुत अच्छी लग रही है तू, आदत डाल ले क्योंकि तेरी कुर्सी तो गई।’ फैंस इस वीडियो को बड़ा पसंद कर रहे हैं। बच्ची का इंस्टाग्राम बायो देखने पर पता चलता है कि वह एक चाइल्ड ऐक्टर और मॉडल है। उसके इस वीडियो को अभी तक 60 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।