अभिनेत्री कंगना रनौत का शो ‘लॉकअप’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रहा है। जेल में बंद कंटेस्टेंट हर रोज नए खुलासे कर रहे हैं। इस बीच कंटेस्टेंट अंजली अरोड़ा ने भी अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक राज खोला। उनका सीक्रेट सुन फैंस और उनके परिवार के लोग हैरान रह गए।
अंजली अरोड़ा एक सोशल मीडिया स्टार हैं। वे टिकटॉक वीडियो बनाकर पॉपुलर हुई थी। इंस्टाग्राम पर उनके 11 मिलीयन फॉलोअर्स हैं, जबकि शो की होस्ट और पॉपुलर एक्ट्रेस कंगना रनौत के सिर्फ 7.9 मिलीयन फॉलोअर्स हैं। 1999 को पंजाब में एक सिख परिवार में जन्मी अंजलि ने 18 वर्ष की उम्र में ही वीडियोज बनाकर फेमस होना शुरू कर दिया था।

शो में जब कंगना ने अंजली से उनकी लाइफ का एक सीक्रेट पूछा तो उन्होंने कहा “मैंने एक बार रूस गई थी। तब सिंगल थी। वहां मेरा एक रिसेप्शनिस्ट से अट्रैक्शन हो गया। मैंने रिसेप्शनिस्ट से पार्टी करने के बदले 5 रुबल लिए। मुझे बस पैसे चाहिए थे। इन पैसों के बदले रिसेप्शनिस्ट मुझे रात को अपने साथ पार्टी में ले गया। ये बात मेरे दोस्तों को भी नहीं पता थी।”

हालांकि सोशल मीडिया पर यूजर्स को अंजली का ये डार्क सीक्रेट कोई खास पसंद नहीं आया। उन्होंने कहा की इसमें सीक्रेट जैसा क्या था? हालांकि यदि तुमने डिटेल्स एडिट कर बताई तो बात अलग है। वे कुछ लोगों ने अंजली को भद्दे कमेंट्स भी किए।


