‘मधुबाला’ ये नाम सुनते ही दिल को कितना सुकून मिलता है न? 50 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस मधुबाला बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री भी कहा जाता है। 14 जनवरी 1933 को जन्मीं मधुबाला 23 फरवरी 1969 में दिल की एक गंभीर बीमार के चलते दुनिया छोड़ गई थी।
मधुबाला ने अपने 20 साल के छोटे फिल्मी करियर में बहुत कुछ हासिल किया। उन्हें लोग ‘ट्रेजडी क्वीन’ भी कहते हैं। दरअसल अधिकतर फिल्मों के अंत में उनकी मौत हो जाती थी। आज हम आपको उनकी सबसे खूबसूरत और दुर्लभ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं।
लाल साड़ी में लगती थी अप्सरा
मधुबाला पारंपरिक भारतीय ड्रेस में बहुत खूबसूरत लगती थी। लाल साड़ी, डायमंड के गहने, माथे पर बिंदी और हमेशा बंधे रहने वाले बाल, इस लुक में वे अप्सरा से कम नहीं दिखती थी।
वेस्टर्न कपड़ों में दिखती थी बला की हसीन
फिल्म हावड़ा ब्रिज में उनका स्टाइलिश किरदार बड़ा पसंद किया गया। इसमें वे वेस्टर्न आउटफिट में दिखी थी।
मुगल ए आजम लुक हुआ था हिट
फिल्म मुगल ए आजम में अनारकली के रूप में वे हर किसी के दिल में बस गई थी।
मॉडर्न ड्रेस में लगती थी बहुत खूब
इस तस्वीर में वे हरे रंग की कैप्री और लैक स्लीवलेस क्रॉप टॉप पहन मॉडर्न अवतार में दिख रही हैं। सिर पर लाल कैप और पैरों में स्ट्रेप वाली सैंडल उनके ग्लैमर में चार चांद लगा रही है।
ब्लैक एंड व्हाइट मधुबाला
खुले बिखरे बालों से खेलती मधुबाला की ये ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर दिल को छू जाती है।