बॉलीवुड की मोहिनी यानी माधुरी दीक्षित एक बार फिर से टीवी स्क्रीन पर नजर आ रही हैं और काफी चर्चा में है. माधुरी दीक्षित देखने में जितनी खूबसूरत है, उतना ही खूबसूरत उनका स्वभाव भी है. उनकी अदाकारी, उनके नृत्य, उनके अभिनय की हर कोई तारीफ करता है. माधुरी दीक्षित का जलवा कुछ इस तरह का है कि आज भी नई हीरोइने उनको अपना आदर्श मानती है और कभी-कभी उनकी नकल करने की कोशिश करती हैं.
90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित आज भी लाखों करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. अपने डांस की बदौलत धक-धक गर्ल बन चुकी माधुरी दीक्षित को इन दिनों टीवी के मशहूर शो “डांस दीवाने” में बतौर जज देखा जा रहा है. माधुरी दीक्षित को आज भी सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं और उनके हर एक फोटो पर अपना प्यार जताते हैं.

हालांकि अभिनय के क्षेत्र में एक मुकाम हासिल करने वाली माधुरी दीक्षित आजकल अपने बेटों से नजरअंदाज हो रही हैं और उनके बेटे उन्हें अहमियत नहीं दे रहे हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि खुद माधुरी दीक्षित ने एक टीवी शो के दौरान कहा है. रियलिटी टीवी शो डांस दीवाने में माधुरी दीक्षित एक जज की भूमिका में है. इस शो के दौरान कंटेस्टेंट ने इसमें अपने एक्ट को मां को डेडिकेट किया था. इसके बाद सभी लोग भावुक हो गए थे. तभी भावुक माधुरी दीक्षित ने इस बात का खुलासा किया था कि जब एक मां को उसके बच्चे इग्नोर करते हैं, तो बहुत बुरा लगता है.

अपना दर्द बयान करते हुए माधुरी दीक्षित ने कहा था कि, “कभी-कभी मेरे बेटे भी मुझे अहमियत नहीं देते और मुझे उस वक्त बुरा लगता है, जब मैं बार-बार उन्हें बुलाती रहती हूं. लेकिन मैं कुछ कर नहीं सकती. बात तो यह है कि इस दुनिया में हर मां अपने बच्चों की संरक्षी होती है. जब मैं छोटी थी, तब मैं भी यही करती थी. लेकिन अब जब मैं खुद एक मां हूं, तो मुझे पता है कि कितना बुरा लगता है.”

आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और भले ही वह फिल्मों से दूर है, लेकिन अपने फैंस के लिए वह अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ करती रहती है. हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी. जिसमें उनके बेटे अरिन को ग्रेजुएट होने पर बधाई दी गई थी.

गौरतलब है कि माधुरी दीक्षित ने साल 1999 में श्रीराम माधव नेने से विवाह कर लिया था. उसके बाद काफी दिनों तक वह अमेरिका शिफ्ट हो गई थी. शादी के बाद दोनों के बेटे और अरिन और रियान नेने हुए. अभी कुछ महीने पहले ही माधुरी दीक्षित को एक मराठी फिल्म “बुलेट लिस्ट” में देखा गया था, जिसके बाद फिलहाल वह टीवी के टीवी के पर्दे पर धूम मचा रही है.
