हाय गर्मी: बारात में कूलर लेकर घूमा दूल्हा, ठंडी हवा के बीच बरातियों ने किया डांस – Video

इस समय भयंकर गर्मी पड़ रही है। घर से बाहर निकलने की इच्छा नहीं होती है। निकलों को कपड़े पसीने से तर हो जाते हैं। ऐसे में यदि कोई आप से इतनी गर्मी में सड़क पर डांस करने का कहे तो सोचकर ही आपको पसीना आने लगेगा। लेकिन शादी का सीजन भी शुरू हो गया है। और बारात में जब तक नाच गाना न हो रौनक नहीं आती है। ऐसे में एक बारात ने बड़ी शानदार जुगाड़ लगाई।

दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखी बारात बड़ी वायरल हो रही है। इस बारात में लाइटों के साथ एयर कूलर भी है। इसे रिक्शा पर रखा गया है। ताकि बारात में नाच रहे लोगों को गर्मी न लगे। कूलर की ठंडी-ठंड हवा का आनंद लेते हुए बरातियों ने भी खूब नाच गाना किया। उन्हें न पसीना आने का डर था न मेकअप के खराब होने की चिंता। हर कोई गानों पर झूमता नजर आया।

अब यह अनोखी जुगाड़ सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है। लोग उस बंदे की तारीफ कर रहे हैं जिसने भी ये दिमाग लगाया है। गर्मी में बारतियों का पूरा ख्याल रखा। यह वीडियो मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ जिले का बताया जा रहा है। यह अनोखी बारात अब सब दूर चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं सड़क पर जब ये निकली तो लोग भी रुक-रुक कर देखने लगे। इसका वीडियो बनाने लगे।

बताते चलें कि बीते एक सप्ताह में तापमान में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। अभी तापमान 42 डिग्री के आसपास चल रहा है। ऐसे में अधिकतर लोग घरों में कूलकर के सामने बैठे रहना पसंद करते हैं। लेकिन जब कूलर को भी बाहर सड़क पर ले जाया जाए तो किसी को बाहर निकलने में कोई दिक्कत नहीं होगी। वैसे आपको यह अनोखी बारात कैसी लगी हमे कमेन्ट कर जरूर बताएं।

देखें वीडियो